Uttarakhand weather La Nina: पहाड़ों में पाला मैदानों मे कोहरा बढ़ायेगा ठण्ड, सूखी ठंड करेगी परेशान, फिलहाल नही होगी बारिश , ला नीना दिखायेगा असर, जमकर पड़ेगी बर्फ ..
Frost fog will increase the dry cold, the effect of La Nina no rain alert uttarakhand weather forecast Mausam update latest news today: उत्तराखंड में मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है, जिसके चलते पर्वतीय इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक सूखी ठंड से राहत नहीं मिल रही है। इतना ही नहीं बल्कि आज पर्वतीय इलाकों में पाला पड़ने के साथ ही मैदानी इलाकों में सुबह शाम कोहरा छाया रह सकता है। आने वाले दिनों की अगर बात करें तो 30 नवंबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क ही रहने वाला है जिसके कारण लोगों को सूखी ठंड अधिक परेशान करेगी। पहाड़ से लेकर मैदान तक लोग इन दिनों ठंड से ठीठुर रहे है लेकिन दिन के समय कई जगह पर चटक धूप खिलने से लोगों को राहत मिल रही है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand weather: उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, पहाड़ में बारिश बर्फबारी मैदान में कोहरे
आपको जानकारी देते चले राजधानी देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में दिन भर धूप खल रही है लेकिन हवाओं ने ठंड में इजाफा कर दिया है। प्रदेश में भले ही बारिश ना हो लेकिन सूखी ठंड ने लोगों की कुल्फी जमाना शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी ओर सरोवर नगरी नैनीताल मे 20 दिसंबर के बाद जलने वाला अलाव नवंबर में ही जलने लगा है। अचानक ठंड में विस्तार होने से स्थानीय लोगों ने हीटर ब्लोअर तक का सहारा लेना शुरू कर दिया है। नैनीताल में आ रहे पर्यटकों को ठंड बेहद परेशान कर रही है जिसके चलते डीएम ललित मोहन रयाल ने नगर पालिका को आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए थे जिसकी वजह से नगर पालिका ने नवंबर में ही अलाव जलाकर लोगों को राहत प्रदान की।
ला नीना दिखायेगा अपना कहर ( Uttarakhand weather update La Niña)
नैनीताल स्थित आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि अक्टूबर नवंबर से ही ला नीना का प्रभाव दिखने लगा है। जिसके चलते 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दिसंबर में बर्फबारी की संभावना बन रही है। इतना ही नहीं बल्कि जनवरी के पहले हफ्ते तक नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में बर्फ की सफेद चादर बीछ सकती है। बर्फबारी की भविष्यवाणी से पर्यटन और कारोबारी के चेहरे खिल गए हैं। क्योंकि सामान्य महीनों मे पर्यटकों की संख्या भले ही कम हो लेकिन बर्फबारी के दौरान नैनीताल में पर्यटकों का हुजूम भारी संख्या में उमडता है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।