Ganesh Godiyal uttarakhand congress : उत्तराखंड कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने पूर्व विधायक गणेश गोदियाल, हरक सिंह रावत व प्रीतम सिंह को भी मिली अहम जिम्मेदारी..
ganesh godiyal became new uttarakhand congress president after karan mahra latest news live today : उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर से हलचल मच गई है। दरअसल कांग्रेस हाई कमान ने उत्तराखंड कांग्रेस की कमान दूसरी बार गणेश गोदियाल को सौंपी है। इतना ही नहीं बल्कि हाई कमान ने इस नियुक्ति के साथ ही प्रदेश कांग्रेस संगठन में व्यापक ओवरहालिंग की है। जिसके तहत प्रचार अभियान समिति ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और चुनाव प्रबंधन समिति की कमान कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत को सौंपी है। इसके साथ ही परगट सिंह के स्थान पर मनोज यादव को प्रदेश का शहर प्रभारी बनाया गया है, जिसके लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इन नियुक्तियों को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़े :Uttarkashi BJP news: उत्तरकाशी भाजपा नेता ने छोड़ी पार्टी, युवाओं के आंदोलन को दिया समर्थन
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने कुल 27 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की है, ताकि प्रदेश के संगठनात्मक ढ़ाचे को मजबूती मिल सके। इस बीच-बीते मंगलवार को वर्तमान में कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य गणेश गोदियाल को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। जबकि प्रीतम सिंह और डॉक्टर हरक सिंह रावत को अहम जिम्मेदारी देकर पार्टी ने वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी की दिशा में स्पष्ट संकेत दिए हैं। इतना ही नहीं बल्कि हाई कमान ने वर्तमान अध्यक्ष करण मेहरा को कांग्रेस कार्य समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में रखा है ताकि उनका अनुभव संगठानात्मक निर्णयों में काम आ सके।
3 महीनों से चल रही थी नेतृत्व परिवर्तन की तैयारी
पिछले 3 महीनों में प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की तैयारी चल रही थी जिसमें प्रत्येक जनपद के संगठन सृजन अभियान को शुरू किया गया और जनपद के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए। इन पर्यवेक्षकों ने जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं से बातचीत की ताकि प्रभावशील और जनाधार वाले नेताओं की पहचान की जा सके। इन सभी संवाद और अन्य जमीनी सर्वेक्षणों के तहत रिपोर्ट अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को सौंपी गई, जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां हो गई है। इससे यह तो तय हो गया है कि ओवरहालिंग से पार्टी ने आगामी चुनाव मे मजबूती के साथ मैदान में उतरने और पार्टी में पकड़ बढ़ाने की शुरुआत कर दी है।
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष
भूपेंद्र सिंह भोज, अल्मोड़ा
अर्जुन चंद्र भट्ट, बागेश्वर
सुरेश डिमरी, चमोली
चिराग सिंह फर्त्याल, चंपावत
डा जसविंदर सिंह गोगी, देहरादून महानगर
गोविंद सिंह बिष्ट, हल्द्वानी महानगर
अल्का पाल, काशीपुर महानगर
ममता रानी, रुद्रपुर महानगर
उत्तम असवाल, देवप्रयाग
मनोहर सिंह टोलिया, डीडीहाट
बालेश्वर सिंह, हरिद्वार
अमन गर्ग, हरिद्वार महानगर
विकास नेगी, कोटद्वार ग्रामीण
मीना देवी, कोटद्वार महानगर
राहुल छिमवाल, नैनीताल
संजय किशोर, पछवादून
मोहित उनियाल, परवादून
विनोद सिंह नेगी, पौड़ी गढ़वाल
मुकेश पंत, पिथौरागढ़
दिनेश चौहान, पुरोला
दीपक किरोला, रानीखेत
फुरकान अहमद, रुड़की ग्रामीण
राजेंद्र कुमार चौधरी, रुड़की महानगर
कुलदीप कंडारी, रुद्रप्रयाग
मुरारी लाल खंडवाल, टिहरी गढ़वाल
हिमांशु गाबा, उधम सिंह नगर
प्रदीप सिंह रावत, उत्तरकाशी