Kalpana Gangolihat Pithoragarh news : पिता की गई जिंदगी तो बेटी ने दी चिता को मुखाग्नि, इकलौता बेटा सऊदी अरब मे ..
Gangolihat daughter Kalpana took responsibility of last funeral her father seraghat Pithoragarh Uttarakhand Live news today : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर एक व्यक्ति की मौत के बाद उनकी बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि देते हुए रूढ़िवादी की बेड़ियो को तोड़ते हुए अपना फर्ज निभाया है। दरअसल हिंदू धर्म की पारंपरिक मान्यताओं के आधार पर माना जाता है कि माता पिता की मृत्यु के बाद केवल उनके बेटे ही उन्हे मुखाग्नि दे सकते है जो धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। लेकिन अक्सर कई बार देखा जाता है कि जिन घरों मे पुत्र नही होते है या बेटे घर से बेहद दूर होते है,ऐसी स्थिति में घर की बेटियां माता-पिता को अक्सर कंधा देती है।
यह भी पढ़े :Pithoragarh News Today: पिथौरागढ़ में दो बेटियों ने दी पिता को मुखाग्नि हो रही सराहना
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट बिलाड पट्टी के इटाना गांव के निवासी 52 वर्षीय मानसिंह पुत्र जीत सिंह बीते मंगलवार को अपने पिता का श्राद्ध करने की तैयारी में लगे हुए थे। दरअसल उन्होंने अपने बिरादरों को श्रद्धा भोज का निमंत्रण दिया था जिसके लिए वह सब्जी काट रहे थे। तभी सब्जी काटते काटते उनकी अचानक से मौत हो गई। ऐसे में उनके परिजनों के सामने यह संकट खड़ा हो गया है कि उनकी चिता को मुखाग्नि कौन देगा।
मानसिंह का इकलौता बेटा सऊदी अरब में
दरअसल मानसिंह का इकलौता बेटा सऊदी अरब में हैं। जबकि उनकी दो बेटियों की शादी हो गई है ऐसे में तीसरी बेटी कल्पना ने सेराघाट में सरयू नदी के किनारे अपने पिता मानसिंह की चिता को मुखाग्नि दी। मानसिंह की मौत के बाद से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।