Connect with us
garhwal rifles agniveer army bharti rally 2026 recruitment held in kotdwar from Jan 15 uttarakhand latest news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand agniveer bharti rally 2026)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand army agniveer Bharti rally: कोटद्वार में 15 जनवरी से होगी अग्निवीर आर्मी भर्ती रैली

Uttarakhand agniveer bharti rally 2026: गढ़वाल राइफल जल्द करने जा रहा अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन, युवा रहे तैयार...

garhwal rifles agniveer army bharti rally 2026 recruitment held in kotdwar from Jan 15 uttarakhand latest news today: उत्तराखंड में लंबे समय से भारतीय सेना मे जाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए गढ़वाल राइफल की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि, जल्द ही गढ़वाल राइफल गढ़वाल क्षेत्र के युवाओ के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन करने जा रहा है। बताते चले यह भर्ती रैली कोटद्वार में आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़े :Ranikhet army bharti: केआरसी रानीखेत में 11 सितंबर से होगी अग्निवीर सेना भर्ती रैली

Garhwal rifles army agniveer bharti rally 2026: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र मे अग्निवीर भर्ती रैली का कार्यक्रम अधिसूचित कर दिया गया है। जिसके तहत रैली आगामी 15 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक जीबीएस कैम्प कोटद्वार में आयोजित की जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवारों को कहा गया है कि समय पर अपने लॉगिन अकाउंट के माध्यम से JIA ( जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट) join indian army. nic. in पर चेक कर सकते हैं। इसी साइड से अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को समस्या आती है तो वह एआरओ लैंसडाउन (Army recruitment office) पर संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 7456874057 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

ये डॉक्यूमेंट लेकर पहुंचे ( Uttarakhand army agniveer Bharti rally 2026) 

उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, तीन फोटोकॉपी और सभी मूल दस्तावेजों के साथ सुबह 3:00 बजे तक रैली स्थल पर रिपोर्ट करना होगा। अभ्यर्थियों को रैली स्थल पर ओटीपी आधारित सत्यापन के लिए आधार कार्ड एवं जेआईए वेबसाइट के साथ पंजीकृत अपना मोबाइल नंबर लाना भी आवश्यक रखा गया है। अभ्यर्थियों को सभी मूल दस्तावेजों के साथ 3-3 फोटो कॉपी भी अपने साथ लेकर आना होगा।

स्थायी निवास प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेज भी अनिवार्य ( Pauri Garhwal agniveer bharti kotdwar)

इसके अलावा शैक्षिक प्रमाण पत्र , 8 वीं पास के लिए- 8वीं कक्षा की अंकतालिका और स्थानांतरण प्रमाण पत्र जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए। अधिवास/नैटिविटी/स्थायी निवास प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाणपत्र, धर्म प्रमाणपत्र पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र विद्यालय चरित्र प्रमाण पत्र चरित्र प्रमाण पत्र अविवाहित प्रमाण पत्रसंबंध प्रमाण पत्र एनसीसी प्रमाण पत्रखेल प्रमाण पत्र ,पैन कार्ड और आधार कार्ड लाना होगा।

ध्यान रखने योग्य बात : बताते चलें किसी भी उम्मीदवार को बिना एडमिट कार्ड ,आधार कार्ड और मूल दस्तावेजों के सेना भर्ती में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!