Rikhuli garhwali film : उत्तराखंड की गढ़वाली फीचर फिल्म रिखुली अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए नामित हुई, दक्षिण कोरिया में की जाएगी प्रदर्शित..
Rikhuli garhwali film : उत्तराखंड की ऐसी कई सारी फीचर फिल्में है जिन्हें विश्व पटल पर एक अनोखी पहचान मिली है। इतना ही नहीं बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए नामित भी किया जा चुका है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में केवल उन फिल्मों को चयनित किया जाता है जिनकी कहानियां अनोखी हो जैसे सामाजिक मुद्दे राजनीतिक मुद्दे समेत सांस्कृतिक मुद्दे या जो अन्य किसी प्रकार के विशेष मुद्दे पर प्रकाश डालकर प्राथमिकता पाती हो। इसी बीच पुरानी परंपरा और मान्यताओं पर आधारित गढ़वाली फिल्म रिखुली को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए नामित किया गया है जो अंधविश्वास से जुड़ी कहानी पर आधारित है।
यह भी पढ़िए:यह भी पढ़ें- गौरवान्वित पल: पिथौरागढ़ के धर्मेन्द्र की डॉक्यूमेंट्री दिखेंगी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में…..
International Film Festival Rikhuli बता दें उत्तराखंड की गढ़वाली फीचर फिल्म रीखुली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए नामित हुई है जिसे बीते माह स्वीडन में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और फ्रांस में जुलाई माह की सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म भी चुना गया है। दरअसल यह फिल्म चमोली जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले वर्ष बनी थी। जिसका निर्देशन व लेखन अक्षत नाट्य संस्था से जुड़े अभिनेता जगत किशोर गैरोला ने किया है। इस फिल्म में 90 के दशक तक गढ़वाल क्षेत्र की पुरानी परंपराओं , मान्यताओं व अंधविश्वास को करीब 90 मिनट की इस फिल्म में बखूबी से दर्शाया गया है। जिसका फिल्मांकन चमोली जिले के स्यूण बेमरु, गैर टंगसा, चोपता, घिंघराण और मंडल घाटी में किया गया और अब जल्द ही इस फिल्म को दक्षिण कोरिया में प्रदर्शित किया जाएगा।