Bironkhal pauri student accident: बाइक से स्कूल जा रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में गई जिंदगी, परिजनों में मचा कोहराम..
GIC syusi student aryan vardhan died bike accident nayar rivar bironkhal pauri Garhwal news today: उत्तराखंड के पौड़ी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर बाइक से स्कूल जा रहे छात्र की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसके कारण छात्र बाइक से छिटककर सीधा नदी में जा गिरा जिसके चलते उसकी जिंदगी चली गई। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है वहीं मृतक के परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौडी जिले के बीरोंखाल के बैजरो के अंतर्गत अरकंडाई निवासी का निवासी 14 वर्षीय आर्यन वर्धन पुत्र जितेंद्र कुमार आज बुधवार को बाइक पर सवार होकर अपने स्कूल राजकीय इंटर कॉलेज स्यूसी जा रहा था। तभी जैसे ही उसकी बाइक बैजरो से आगे पंचपुरी पुल पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर पुल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छात्र बाइक से छिटककर सीधा पूर्वी नायर नदी में गिरा। वहीं नदी का बहाव तेज होने के कारण छात्र काफी आगे तक बह चुका था। जैसे ही इस घटना को स्कूल जा रहे अन्य बच्चों ने घटित होता देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी आसपास से गुजर रहे लोगों को दी। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई जिन्होंने छात्र को ढूंढने का काफी प्रयास किया। इसके बाद 2 किलोमीटर की दूरी (बांगार गांव) पर छात्र का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि छात्र के सिर पर गंभीर चोट के निशान भी हैं।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने की पुष्टि
घटना की पुष्टि करते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है, ” विद्यालय जाते समय गिरी मोटरसाइकिल से नदी में गिरकर ग्राम अरकंडाई निवासी आर्यन वर्धन जी के असमय निधन का समाचार हृदय को द्रवित करने वाला है, ईश्वर शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय वेदना को सहन करने की शक्ति दें।”