Durga Dutt Ruwali Nainital : दिव्यांग होने के बावजूद दुर्गा ने नहीं मानी हार, कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन, अब राज्य सरकार ने दिया सम्मान…
Durga Dutt Ruwali Nainital
“हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं।”
जिगर मुरादाबादी की इन चंद पंक्तियों को एक बार फिर सही साबित कर दिखाया है राज्य के एक दिव्यांग युवा ने। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के रहने वाले दुर्गा दत्त रूवाली की। जिनके बुलंद हौसलों, कड़ी मेहनत एवं लगन के आगे न केवल प्रतिद्वंद्वियों ने अपने घुटने टेक दिए हैं बल्कि अब उत्तराखंड सरकार ने भी उनकी प्रतिभा को शीश नवाते हुए उन्हें उत्कृष्ट राज्य खिलाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Durga Dutt Ruwali Nainital: पहाड़ के दुर्गा का हौसला भी पहाड़ जैसा, नहीं मानी हार, हासिल किए 2 स्वर्ण पदक
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में दुर्गा दत्त रूवाली ने बताया कि वह मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लाक के हरीशताल क्षेत्र के ल्वाड़ डोबा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा यह सम्मान उन्हें बीते 3 वर्षों से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के लिए दिया गया है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की गई है। बता दें कि एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले दुर्गा वर्तमान में एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में एम•ए• द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। बताते चलें कि उनके पिता त्रिलोचन जहां गांव में रहकर ही खेतीबाड़ी कर अपने परिवार की आजीविका चलाते हैं वहीं उनकी मां राधा देवी भी घर गृहस्थी के कार्यों में व्यस्त रहती है। अपनी इंटरमीडिएट तक की शिक्षा गांव के ही स्कूल से ही प्राप्त करने वाले दुर्गा दत्त रूवाली रूद्रपुर स्टेडियम के एथलीट कोच हरीश राम से प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए फरवरी 2023 में राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी दो स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुके हैं। उनका यह भी कहना है कि वह भविष्य में अपने देश के लिए भी मेडल हासिल करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: लोहाघाट के स्वप्निल जोशी का DRDO में चयन, बनेंगे इंटेलिजेंस आफिसर…