Connect with us
Uttarakhand govt job Recruitment vacancy for 415 gardener posts in Horticulture Department 2025 latest news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand govt job 2025)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand govt job 2025: उद्यान विभाग में माली के 415 पदों पर निकली भर्ती

Uttarakhand govt job 2025: उद्यान विभाग मे माली के 415 पदों पर भर्ती हुई शुरू..

Uttarakhand govt job Recruitment vacancy for 415 gardener posts in Horticulture Department 2025 latest news today: उत्तराखंड में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है, जहां पर माली के 415 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बताते चले यह भर्ती आउटसोर्स के माध्यम से की जा रही है जिसकी अंतिम तिथि 17 दिसंबर रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवार rojgarprayag. Uk. Gov. In पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :Uttarakhand school Job 2025: शिक्षा विभाग में 182 पदों पर होगी चतुर्थ श्रेणी भर्ती

आपको जानकारी देते चले प्रदेश में रोजगार प्रयाग पोर्टल मे माली के पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसमें 415 माली के पदों को भरा जाना है। इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की उम्र 20 से 42 वर्ष अनिवार्य रखी गई है। इतना ही नहीं बल्कि इन पदों पर स्थाई निवासी जो पांचवी पास है और राजकीय चौबटिया रानीखेत से एक वर्षीय माली प्रशिक्षण प्रमाण पत्र अथवा विशेष अभियान के तहत जिन्होंने उद्यान विभाग से तीन माह का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र लिया है वहीं आवेदन के पात्र माने जाएंगे। बताते चले माली के पद पर चयनित होने वाले युवाओं को 12,500 रुपये मानदेय दिया जाएगा।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!