Lakshya Sen Graphic Era: पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचकर लौटे अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन को ग्राफिक एरा ने सम्मान के तौर पर 25 लाख का चेक किया भेंट…..
Lakshya Sen Graphic Era: पेरिस ओलंपिक में धमाल मचाने वाले उत्तराखंड के शटलर लक्ष्य सेन ओलंपिक में नया इतिहास रचकर देहरादून के ग्राफिक एरा कॉलेज पहुंचे जहां पर विश्वविद्यालय के सभी लोगों ने उनका जोरों शोरों से हार्दिक अभिनंदन व स्वागत किया। इतना ही नहीं बल्कि ग्राफिक एरा ने उन्हें सम्मान के तौर पर 25 लाख रुपए का चेक भेंट स्वरूप प्रदान किया है।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा: लक्ष्य सेन ने बाबू के संघर्ष और इजा की तपस्या को दी ऊंची उड़ान, जाने इनके बारे में विशेष
Olympian Lakshya Sen uttarakhand बता दें अल्मोड़ा जिले के लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक के बैडमिंटन खेल में बेहतर प्रदर्शन कर उत्तराखंड समेत सभी देशवासियों को बेहद प्रसन्न किया है जिसके चलते हर किसी ने उनके खेल की प्रशंसा की है। हालांकि लक्ष्य सेन को फाइनल मुकाबले में हार का सामना पड़ा था लेकिन उनके द्वारा किए गए प्रयासों के कारण हर किसी ने उनकी तारीफ की है। इसी बीच देहरादून के ग्राफिक एरा के एमबीए के छात्र लक्ष्य सेन बीते रविवार को अपने कॉलेज पहुंचे। जहाँ पर अवकाश होने के बावजूद भी उनके शिक्षक व कॉलेज के तमाम छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उनसे मिलने के लिए विश्वविद्यालय पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें- Lakshya Sen Olympics: उत्तराखण्ड के लक्ष्य ने रचा इतिहास, ओलम्पिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय