Connect with us
groom bride getting their partners spied by private detective agency before wedding marriage for safe married life uttarakhand latest news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand marriage detective agency)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand marriage: उत्तराखण्ड नया ट्रेंड शादी से पहले पार्टनर की जासूसी करा रहे दूल्हा दुल्हन

Uttarakhand marriage detective agency  : विवाह से पहले हो रही पार्टनर की जासूसी, ताकि भविष्य में न टूटे रिश्ते की डोर..

groom bride getting their partners spied by private detective agency before wedding marriage for safe married life uttarakhand latest news today  : उत्तराखंड समेत देशभर के बदलते इस दौर में जहाँ युवक – युवतियां अपनी शादी को लेकर चिंतित है, वहीं अब वो शादी से पहले ही अपने लाइफ पार्टनर की जासूसी भी करवाने लगे हैं। वर वधु होने से पहले पार्टनर अब केवल भावनाओं में ही नहीं बल्कि प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसियों से जासूसी कर एक दूसरे की पृष्ठभूमि की जांच भी करवा रहे हैं। ताकि भविष्य में उनके रिश्ते पर कोई उंगली ना उठे जिससे उनका रिश्ता टूट जाए।

यह भी पढ़े :रूद्रप्रयाग के अक्षय नेगी ने लंदन की मेलोडी संग रचाया विवाह, गढ़वाली रीती-रिवाज से हुई शादी

Uttarakhand marriage wedding news: आपको जानकारी देते चले उत्तराखंड में कई डिटेक्टिव एजेंसियां सक्रिय है जो मंगेतर या रिलेशनशिप में रह रहे युवाओं की जासूसी कर रही है। दरअसल प्रेम संबंधों के चलते वैवाहिक जीवन में अक्सर पैदा हो रहे विवाद और तलाक का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। इतना ही नहीं बल्कि उत्तराखंड में पिछले दो-तीन सालों में प्री और पोस्ट वेडिंग इन्वेस्टिगेशन के मामले 30% तक बढे हैं। ऑथेंटिक प्राइवेट डिटेक्टिवेट एजेंसी प्रबंधक शक्ति सिंह का कहना है कि बीते कुछ समय से पारंपरिक तरीकों की बजाय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिश्ते तय हो रहे हैं। जिनमें अधिकांश का वैवाहिक जीवन विवादों में घिर रहा है।

तलाक़ तक ना पहुँचे मामला इसलिए पहले ही हो रही पार्टनर की जासूसी ( Uttrakhand Partner spying news)

वर वधु के परिवार की ओर से रिश्ता तय करते वक्त जो जानकारियां दी जाती है, वह अक्सर झूठी निकली है। कई मामलों में तो वर वधु के प्रेम संबंध भी उजागर हुए हैं जिसके कारण विवाद के बाद मामला अपराध तक पहुँचा है, ऐसे खतरों से बचने के लिए मंगेतर अब अपने पार्टनर की जासूसी करवाने लगे हैं।

जानें क्या क्या जानकारी जुटाते है डिटेक्टिव ( Uttarakhand breaking news Detective)

बताते चले डिटेक्टिव घंटों तक संबंधित युवक, युवती पर नजर रखते हैं। इतना ही नहीं बल्कि उनकी गतिविधियों को ट्रैक करने से लेकर उनसे मिलने वाले लोगों की पहचान तक करते हैं। इसके अलावा वाहनों और छुपे हुए कैमरों का इस्तेमाल भी करते हैं। वहीं अलग-अलग लोगों से बात कर जानकारी एकत्रित करते हैं जिसमें पिछले इतिहास वित्तीय रिकॉर्ड अपराधिक इतिहास और शिक्षा के साथ कार्य अनुभव की पुष्टि तक करते हैं। बताते चले उत्तराखंड में डिटेक्टिव एजेंसियां खुली है जिनको लाखों रुपए का पैकेज मिलता है।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!