Connect with us
groom two brothers died in car accident gadarpur rudrapur road udham Singh Nagar Uttarakhand latest news today.
Image : social media ( Rudrapur car accident today)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Gadarpur accident news: गदरपुर भीषण कार हादसे में दूल्हे के दो भाईयों की चली गई जिंदगी

Rudrapur car accident today  : भीषण सड़क हादसे में दूल्हे के सगे और चचेरे भाई की मौत, परिजनों मे मचा कोहराम..

groom two brothers died in car accident gadarpur rudrapur road udham Singh Nagar Uttarakhand latest news today.  : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां पर दूल्हे के सगे भाई समेत उसके चचेरे भाई की जिंदगी चली गई। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं शादी की तमाम खुशियां मातम मे पसर गई है। बताते चले यह हादसा तब घटित हुआ जब दूल्हे का सगा भाई और उसका चचेरा भाई अपने दोस्तों को घर छोड़ने जा रहे थे।

यह भी पढ़े :Pithoragarh road Accident: पिथौरागढ़ शादी से लौट रहे ITBP जवान की गई जिंदगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बिलासपुर खेमरी के रामपुर के निवासी प्रकाश सिंह बिष्ट के बेटे प्रियांशुल बिष्ट का बीते शनिवार को उधम सिंह नगर जिले के सामिया लेक सिटी रूद्रपुर निवासी साक्षी के साथ नवाबगंज के एक पैलेस में विवाह हुआ। जिसके चलते बीते रविवार के तड़के 3:00 बजे फेरों की रस्म चल रही थी। दरअसल अंशुल के भाई की शादी में उसके दोस्त भी आए हुए थे, जिन्हे डिनर के बाद घर लौटना था। इस बीच प्रियांशुल का छोटा भाई 27 वर्षीय अंशुल अपनी कार से चचेरे भाई 24 वर्षीय आयुष बिष्ट उर्फ अखिल बिष्ट निवासी तोमर कॉलोनी मातपुर कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल के साथ अपने दोस्तो को घर छोड़ने निकला। इस दौरान अंशुल के साथ उनके साथी रोहित सिंह , राजेंद्र पांडेय भी मौजूद थे।

धान से भरे वाहन के पीछे जा भिड़ी कार, चचेरे भाइयो की मौत ( udham singh nagar car accident today)

सुबह 3:45 जैसे ही उनकी कार नेशनल हाईवे पर महतोष में भाखड़ा पुल के पास रुद्रपुर मे पहुँची तो धान से भरे वाहन के पीछे से भिड गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे तक उड़ गए। इतना ही नहीं बल्कि कार चला रहा अंशुल और उसके बगल में बैठा आयुष कार के अंदर ही फंस गए। वहीं कार के पीछे बैठे रोहित और राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी।

गैस कटर की मदद से कार के अंदर फंसे चारों युवकों को निकाला गया बाहर

मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने गैस कटर की मदद से कार के अंदर फंसे चारों युवकों को बाहर निकालकर सीएचसी अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने आयुष बिष्ट पुत्र करण सिंह बिष्ट को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने पर अंशुल ने भी दम तोड़ दिया। बताते चले हादसे का शिकार हुए दोनो युवक रिश्ते मे चचेरे भाई थे जिनकी मौत के बाद से उनके परिजन सदमे में है। हादसे में घायल रोहित और राजेंद्र का हल्द्वानी में इलाज चल रहा है। बीते रविवार को दोनों युवकों का खेमारी स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान हर किसी की आँखो मे आँसू थे। हादसे का शिकार हुआ अंशुल बिष्ट अमेरिका के एक बड़े होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत था जो दो दिन पहले ही अपने भाई की शादी मे शामिल होने आया था।

मृतक आयुष बिष्ट न्यूज़ चैनल में था कार्यरत ( udham singh nagar accident news)

बताते चले हादसे का शिकार हुआ आयुष बिष्ट नोएडा में इंडिया टुडे ग्रुप में पत्रकार था जिसका परिवार काफी समय पहले उत्तराखंड के कोटद्वार में जाकर बस गया था। लेकिन एक हादसे ने उनका सब कुछ तबाह कर दिया। आयुष बिष्ट घर इकलौता पुत्र था जिसकी मौत के बाद से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!