Pithoragarh marriage news today: बरात दुल्हन के घर जाने को हुई तैयार ,मगर बुकिंग के बाद भी गायब रहा रौनक लाने वाला छलिया दल, शादी का उत्साह पड़ा फीका..
groom was ready but Chholiya group did not arrive even after booking marriage Pithoragarh Uttarakhand latest news today: उत्तराखंड अपनी पारंपरिक संस्कृति के लिए देशभर में जाना जाता है। इतना ही नही बल्कि कुमाऊं और गढ़वाल की संस्कृति की झलक अक्सर वैवाहिक कार्यक्रमों में देखने को मिलती है। कुमाऊं में अक्सर विवाह के कार्यक्रम के दौरान छलिया दल को बुलाया जाता है। हालांकि इस बार पिथौरागढ़ जिले में उस समय विकट स्थिति उत्पन्न हो गई जब शादी की एडवांस बुकिंग के बावजूद भी छलिया दल नहीं पहुंचा जिससे विवाह का उत्साह पूरा फीका पड़ गया।
यह भी पढ़े :Dehradun fake wedding trend: देहरादून नकली शादी ट्रेंड दुल्हा-दुल्हन बिना निकलेगी बरात?
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के रई गांव के निवासी संजय मखौलिया ने अपने पुत्र मनोज मखौलिया के विवाह के अवसर पर तीन माह पहले किनीगाड़ के एक छलिया दल को ₹11,000 एडवांस देकर बुक किया था। वहीं बीते रविवार को मनोज का विवाह होना था जिसके चलते बरात तैयार हो गई और दूल्हा भी सज धजकर घोड़ी चढने को तैयार हो गया। मगर विवाह का उत्साह उस समय फीका पड़ गया जब छलिया दल शादी में नहीं पहुंचा।
एडवांस बुकिंग के बाद भी गायब रहा छलिया दल बुलाया गया दूसरा दल ( pithoragarh news update)
संजय ने दल के लीडर को फोन मिलाया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया जब दूसरी बार फोन किया गया तो उन्होंने फोन बंद कर दिया। जिसके कारण दूल्हा पक्ष के समक्ष परेशानी खड़ी हो गई। उन्होंने बताया कि काफी दुविधा के बाद अधिक धनराशि देकर दूसरा छलिया दल बुलाया गया जिसके बाद बरात दुल्हन के घर पहुँची। पीड़ित परिवार ने छलिया दल के खिलाफ पुलिस प्रशासन में तहरीर देकर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस प्रशासन की ओर से मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।