Connect with us
Uttarakhand news: Haldwani bulldozer action illegal residence plotting
Image : सांकेतिक फोटो ( Haldwani bulldozer action)

UTTARAKHAND NEWS

Haldwani News: हल्द्वानी में चलेगा प्रशासन का बुलडोजर 20 हजार लोग होंगे बेघर…

Haldwani bulldozer action: अतिक्रमण पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर, 15 दिनों के भीतर खाली करना होगा लोगों को घर, 20 हज़ार लोगों की छिनेगी छत..

Haldwani bulldozer action  : उत्तराखंड में ऐसे कई सारे जिले हैं जहां पर भारी संख्या में लोगों ने कब्जा किया हुआ है वहीं दूसरी ओर अब प्रशासन कब्जा धारियों कर एक्शन लेने की तैयारी में है जिसके चलते अतिक्रमण पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चलना भी शुरू हो गया है। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से सामने आ रही है जहां पर रकसिया और देवखड़ी नाले पर बसे 500 से अधिक अतिक्रमण पर जिला प्रशासन बुलडोजर चलाने की तैयारी में है। इतना ही नहीं बल्कि अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया है जिससे अब उन्हें आशियाना टूटने का डर सताने लगा है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़े :हल्द्वानी: बनभूलपुरा अतिक्रमण स्थल पर स्थापित की पुलिस चौकी पैरामिलिट्री सुरक्षा बल भी तैनात

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के जिला प्रशासन ने 15 दिन के भीतर हल्द्वानी के रकसिया व देवखड़ी मे अवैध रूप से रह रहे लोगों को हटाने का नोटिस जारी कर दिया है जिसके चलते बीते मंगलवार को लोगों ने हल्द्वानी एसडीएम कोर्ट पहुंचकर जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नोटिस वापस लेने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि 20,000 से अधिक नागरिक प्रभावित हो रहे हैं जिसमें ज्यादातर परिवार निम्न आयवर्ग और मध्यम वर्ग के हैं जिनके सामने अब बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है।

कई सालों से रह रहे लोगो के उजड़ेंगे आशियाने (Haldwani bulldozer action) 

लोगों का कहना है कि वह पिछले कई सालों से वहां पर रह रहे हैं जहां उन्हें सभी तरह की मूल सुविधाएं भी दी गई है लेकिन आज प्रशासन अचानक से अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी कर उन्हें परेशान कर रहा है। एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए लोगों ने तत्काल कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है वही इस पूरे मामले पर सभी लोग समाधान चाहते हैं।

गरीबो पर चल रहा बुलडोजर 

प्रदर्शनकारियो का कहना है कि रकसिया और देवखड़ी नलों में बार-बार तोड़फोड़ की जा रही है जो केवल गरीबों पर की जा रही है जबकि कई बिल्डर नालों को कब्जा कर बैठे हैं लेकिन जिला प्रशासन उन पर कारवाई नही कर रहा है। लोगों ने सीधे तौर पर कहा है कि इसका स्थाई समाधान होना चाहिए। स्थानीय लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन ने यदि उनके आशियाने तोड़े तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि रकसिया नाले पर 286 और देवखड़ी नाले पर 206 लोगों ने अतिक्रमण किया है जिससे नाला संकरा हो गया है और बरसात में यहां पर पानी सड़कों पर आ जाता है ऐसे में नाले की चौड़ाई पहले की तरह की जानी है जिसको लेकर लोगों को 15 दिन का समय दिया गया है यदि 15 दिन के भीतर अतिक्रमण नहीं हटता है तो उसे बलपूर्वक हटाया जाएगा।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!