Haldwani marriage fraud today : खुद को जेट पायलट बताने वाले युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से ठगे 20 लाख रुपये, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती..
Haldwani girl marriage scam fraud 20 lakh facebook friendship crime news today: उत्तराखंड में अक्सर लोगों को सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करना भारी पड़ जाता है। प्रदेश में अभी तक ऐसे कई सारे मामले सामने आ चुके हैं जिसमे लोगो को लाखों रुपए की ठगी का शिकार बनाया जा चुका है।ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला नैनीताल जिले से सामने आ रहा है जहां पर एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ न सिर्फ शारीरिक शोषण किया बल्कि 20 लाख रुपए की ठगी भी की है।
यह भी पढ़े :Haridwar land property fraud: प्रापर्टी दिलाने के नाम पर रिटायर्ड सैनिक से करोड़ों की ठगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र की निवासी युवती ने बताया कि वर्ष 2024 अप्रैल माह में उसकी मुलाकात फेसबुक पर सिद्धार्थ ग्रोवर नाम के युवक के साथ हुई थी।इस दौरान सिद्धार्थ ने युवती के पास बताया कि वह जेट एयरलाइंस का पायलट है। तभी युवक युवती के बीच मुलाकात बढ़ती गई और सिद्धार्थ ने युवती के पास शादी का प्रस्ताव रखा। युवती को लगा की सिद्धार्थ अच्छा लड़का है और उसने इस रिश्ते के लिए हामी भर दी।
2 दिसंबर 2024 को होनी शादी
इसके बाद सिद्धार्थ के पिता दलीप और उसकी मां श्वेता तथा बहन तनीषा ने भी युवती के परिवार से बात कर शादी की सहमति जताई और 2 दिसंबर 2024 को दोनों की शादी की तारीख तय हुई। शादी की तारीख तय होने के बाद सिद्धार्थ ने युवती का विश्वास जीता और उसका हल्द्वानी मे बैंक खाता खुलवाया जिसका एटीएम उसने खुद के पास रखा। इतना ही नहीं बल्कि सिद्धार्थ ने प्रॉपर्टी खरीदने के नाम से युवती से 18 लाख रुपए का पर्सनल लोन दिलवाया जिसकी पूरी रकम आने पर सिद्धार्थ ने एटीएम से पैसा निकाल लिया।
शादी की तारीख आई नजदीक तो सिद्धार्थ ने युवती से की बातचीत बन्द
जैसे ही शादी की तारीख नजदीक आई तो सिद्धार्थ और उसके परिवार ने अचानक से युवती से बातचीत बंद कर दी। जांच करने पर पता चला कि सिद्धार्थ पहले से ही शादीशुदा है और उसका पूरा परिवार मिलकर ठगी का खेल खेलकर लोगों को ठगता है। युवती ने आरोप लगाया है कि सिद्धार्थ ने उसके साथ कई बार संबंध बनाए और विरोध करने पर धमकियां तक दी है।
सिद्धार्थ व उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
युवती ने आरोपी के खिलाफ पुलिस प्रशासन में शिकायत दर्ज करवाई लेकिन जब उसे लगा की पुलिस इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है तो उसने न्यायालय का सहारा लिया है।आरोपी सिद्धार्थ और उसके माता-पिता भाई-बहन पर धोखाधड़ी धमकी और यौन शोषण समेत विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी जांच पड़ताल जारी है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।