Haldwani missing girl news : 16 वर्षीय नाबालिक किशोरी घर से निकली ट्यूशन का बहाना बनाकर, पहुंच गई अलीगढ़, झूठे अपहरण की रच गई कहानी …
haldwani minor girl missing reached Aligarh on tuition false kidnapping story uttarakhand latest news today : उत्तराखंड समेत देशभर में जहां इंटरनेट ने लोगों को सुविधा प्रदान की है, वहीं दूसरी ओर कुछ बच्चे इंटरनेट का दुरुपयोग भी करने लगे हैं। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला नैनीताल जिले से सामने आया है, जहां पर एक 16 वर्षीय नाबालिक किशोरी ट्यूशन का बहाना बनाकर अपने इंस्टाग्राम वाले दोस्त को मिलने अलीगढ़ पहुंच गई। इतना ही नहीं बल्कि नाबालिक किशोरी ने अपनी झूठी अपहरण की साजिश तक रच डाली।
यह भी पढ़े :Nainital news: नैनीताल में हिंदू युवती लापता, मुस्लिम युवक पर भगाकर ले जाने का आरोप
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी की एक 16 वर्षीय नाबालिक किशोरी बीते 20 नवंबर की सुबह घर से टयूशन जाने का बहाना बनाकर घर से निकली। हालांकि काफी वक्त गुजर जाने के बाद भी जब किशोरी वापस घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी। किशोरी की मां ने अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस प्रशासन में अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज करवाई। जब पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुए किशोरी को फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ आया। हालांकि पुलिस ने किशोरी की पूरी कॉल डिटेल निकाली। जिसके बाद बीते शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में इमरजेंसी कॉल की जहां पर उत्तराखंड पुलिस एप के sos बटन दबाने से संकट में मदद हुई।
किशोरी ने बताया कि सिख युवक ने कर लिया है अपहरण ( nainital news update)
पुलिस की टीम ने जब किशोरी से कॉल पर बात की तो वह काफी घबराई हुई थी। इस दौरान उसने बताया कि उसका अपहरण एक सिख युवक ने कर लिया है और वह उसके चंगुल से छूट कर भाग गई है इसके बाद उसकी लोकेशन अलीगढ़ मिली। वही पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत अलीगढ़ पहुँची जहाँ से उसे हल्द्वानी वापस लाया गया।
किशोरी ने डर के कारण रची झूठी अपहरण की कहानी ( Haldwani missing girl news)
पुलिस प्रशासन का कहना है कि हल्द्वानी में किशोरी को बाल कल्याण समिति में पेश किया गया है, जहां पर काउंसलिंग के दौरान किशोरी ने अपने अपहरण की कहानी खुद रचने की बात कहीं। फिर जब दोबारा से किशोरी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि इंस्टाग्राम में एक अलीगढ़ के नाबालिक किशोर से उसकी दोस्ती हुई थी। जिसके चलते वह बीते 20 नवंबर को उससे मिलने अलीगढ़ पहुंच गई जहां पर दोनों साथ रहे।
किशोरी को आई घर की याद , खुद को बचाने के लिए कह दिया झूठ ( haldwani minor girl missing reached Aligarh)
नाबालिक किशोरी को अपने घर की याद आई तो उसने डर के मारे अपने अपहरण की कहानी रच दी ताकि घरवालो को उस पर शक न हो। उधर किशोरी के गायब होने पर मां को लग रहा था कि संपत्ति विवाद में उनकी बेटी का रिश्तेदार ने अपहरण किया है, लेकिन यहां तो कहानी कुछ और ही निकली। बताते चलें किशोरी के पिता नहीं है जिसके कारण वो अपनी मां के साथ ही रहती है।