Uttarakhand silk rakhi price: दूसरे राज्यों में भी बिकेंगी उत्तराखंड के रेशम से बनी राखियां , दिल्ली से आ रही डिमांड, 50 से 60 रुपए है कीमत..
Haldwani home made resham silk rakhi order price rakshabandhan 2025: उत्तराखंड समेत देशभर में भाई बहनों के प्रेम का प्रतीक त्योहार रक्षा बंधन हर वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है ठीक इसी प्रकार से इस वर्ष भी रक्षाबंधन का त्यौहार अगस्त माह में मनाया जाएगा जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है वही उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर की महिलाएं रेशम की राखियां बना रही है। राखी बनाने के इस कार्य में करीब 10 महिलाएं लगी हुई है जो अलग-अलग प्रकार के डिजाइन बनाकर राखियां तैयार कर रही है जिनकी डिमांड देश के विभिन्न राज्यों में हो रही है।
यह भी पढ़े :उत्तराखंड: इस राखी पर भाईयों की कलाई पर सजेंगी पूजा की ऐपण राखियां…..
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में रेशम विभाग की सहायता से बने स्वयं सहायता समूह रेशम एक नई पहल की महिलाएं नया सफर तय कर रही है जो रक्षाबंधन को देखते हुए रेशम के धागों से कई तरह की डिजाइन वाली राखियां बना रही है। इस कार्य में अनेकों महिलाएं लगी हुई है जिसके तहत हाथ से बनी राखियो की डिमांड दिल्ली देहरादून से आने लगी है ।
रेशम की राखियो से सजेगी भाइयों की कलाई
बताते चले इस बार रक्षाबंधन के त्योहार पर भाइयों की कलाई पर बहने रेशम की शुद्ध राखियां बांधेगी। गौर हो पिछले वर्ष सितंबर माह के अंत में हल्द्वानी में रेशम एक नई पहल नाम से स्वयं सहायता समूह का गठन हुआ जो तब से लेकर अब तक रेशम कोकून से कई कलाकृतियां बना चुकी है जिसे देशभर में काफी सराहा जा रहा है। यह कार्य करीब 4 दिन पहले ही शुरू हुआ है जिसमें महिलाओं को अभी तक 25, 000 रुपए तक का आर्डर प्राप्त हो चुका है। रेशम एक नई पहल समूह की अध्यक्ष किरन जोशी ने बताया कि इस बार उनका लक्ष्य ₹2 लाख तक की राखियो की बिक्री करना है जिनकी कीमत 50 से 60 रुपए रखी गई है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।