Haldwani yatharth Mishra missing : 9 कक्षा का छात्र यथार्थ मिश्रा लापता, परीक्षा देने के बाद से नहीं लौटा घर, जंगल में जली अवस्था में मिली स्कूटी.. Haldwani yatharth Mishra missing: उत्तराखंड में लगातार लोगों के घर पर बिना बताए अचानक से लापता होने का सिलसिला जारी है जिसके चलते प्रदेश के अभी तक कई सारे लोग रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए हैं जिनमें से कुछ का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां पर परीक्षा देने गया कक्षा नवीं का छात्र अचानक से लापता हो गया जिसका अभी तक कुछ सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस द्वारा छात्र की खोजबीन जारी है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के जीतपुर नेक्सा शोरूम के पास महादेव एंक्लेव का निवासी यथार्थ मिश्रा बीते गुरुवार की सुबह परीक्षा देने के लिए स्कूटी पर सवार होकर डीपीएस स्कूल के लिए निकला था । लेकिन परीक्षा समाप्त होने के बाद यथार्थ काफी देर तक घर नहीं लौटा जिससे घबराए परिजनों ने उसे आसपास काफी खोजा मगर उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद यथार्थ के पिता योगेश मिश्रा ने अपने बेटे की गुमशुदगी पुलिस प्रशासन के पास दर्ज करवाई। वही बीते गुरुवार की देर रात करीब 11:00 बजे रामपुर रोड से बरेली मार्ग को जाने वाले रास्ते पर कुछ ग्रामीणों ने एक स्कूटी जलती हुई देखी जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को दी। तभी पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर घटना स्थल पहुंची जिसकी सूचना उन्होंने यथार्थ के परिजनों को दी। सूचना पाते ही यथार्थ के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि यह स्कूटी यथार्थ की है। पुलिस द्वारा जांच पड़ताल में सामने आया कि बीते दो-तीन दिन पहले यथार्थ के परिजनों ने उसे किसी बात को लेकर डांट दिया था। हालांकि मामले की पूरी जांच पड़ताल अभी जारी है वहीं छात्र को लगातार खोजने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यथार्थ 9 वीं कक्षा का छात्र है जिसके अचानक लापता होने से उसके परिजन बेहद चिंतित है। यथार्थ के परिजनों ने आमजन से अपील किया है कि यदि यथार्थ उन्हें कहीं भी दिखाई देता है तो कृपया इस नंबर पर सूचित करने की कृपा करें। 09368141061