Connect with us
Haridwar news today

उत्तराखण्ड

Uttarakhand News: हरिद्वार में नहर की पटरी पर युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प,….

Haridwar News :बहादराबाद में नहर की पटरी पर युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प, जाँच मे जुटी पुलिस….. 

Haridwar News Today : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नहर की पटरी से बरामद हुआ है जिसकी सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस प्रशासन की टीम लगातार घटना की जाँच पड़ताल मे जुटी हुई है । पुलिस का कहना है कि मामला ह्त्या का लग रहा है जिसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं वहीं लोगो से भी पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़िए:Tanakpur news live today: प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे पिता पुत्र की चली गई जिंदगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के रुड़की शहर के लक्सर स्थित मेन बाजार के निवासी 38 वर्षीय गोपाल गुप्ता पिछले 8 महीनों से ईएमओ के रूप मे जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे थे। इसी बीच बीते शुक्रवार को बहादराबाद थाना क्षेत्र में नहर की पटरी पर उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों मे मिलने से हड़कंप मच गया। जिसकी जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी । मौके पर घटना स्थल पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने जाँच पड़ताल शुरू की जिस पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है जिसकी जांच पुलिस बारीकी से कर रही है। वहीं मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि मृतक युवक के शव पर कुछ मार्क्स दिखे हैं जिसके आधार पर मामला हत्या का लग रहा है। हत्या किसने की है इसका पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। वहीं पुलिस द्वारा लोगों से पूछताछ लगातार जारी है। बरहाल मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!