Chandigarh rishikesh roadways bus: रोडवेज बस पर नशेड़ियों ने किया पथराव,शीशे तोड 24,000 रूपये लूटे, चालक परिचालक से मारपीट...
haridwar depot chandigarh roadways bus driver conductor beaten and robbed of Rs 24,000 in Rishikesh Uttarakhand latest news: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां पर हरिद्वार डिपो की रोडवेज बस में तोड़फोड़ करने के साथ ही नशेड़ियों ने बस पर न सिर्फ पथराव किया बल्कि चालक परिचालक से मारपीट कर उनसे 24,000 रुपए लूटे। पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है। बताया जा रहा है कि हरिद्वार डिपो की बस हरिद्वार से चंडीगढ़ ऋषिकेश हरिद्वार के मध्य संचालित होती है जिसमे घटना घटित हुई है।
यह भी पढ़े :Birju Mayal News: बिरजू मयाल के साथ मारपीट या फिर सड़क हादसा????
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की रात करीब 12 :07 बजे बस चालक सोनू कुमार हरिद्वार डिपो की बस लेकर चंडीगढ़ से ऋषिकेश बस अड्डे पर बस लेकर पहुंचे। इस दौरान बस से यात्री उतारने के बाद वो आईएसबीटी से चंद्रभागा पुल की ओर जाने लगे। तभी जैसे ही उनकी बस चंद्रभागा पुल के पास पहुंची तो सड़क पर खड़े कुछ लोगों ने बस पर पथराव किया यहाँ तक की बस के शीशे तक तोड़ दिए। इसके बाद बस चालक सोनू और परिचालक अनुज कुमार बस से नीचे उतरे और उन्होंने पथराव का कारण पूछा तो कुछ लोगो ने उनके साथ मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ दी।
बस चालक परिचालक से मारपीट कर लूटे पैसे
इतना ही नहीं बल्कि परिचालक के थैले में रखे 24,000 रुपए भी उन्होंने लूट लिए। इसके बाद बस चालक बस वापस मोड़कर आईएसबीटी ले आए ,जहाँ पर उन्होंने रात्री ड्यूटी में तैनात स्थानीय रोडवेज अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। तभी 112 पर फोन करने के बाद चीता पुलिस मौके पर पहुँची। जिसके तहत आईएसबीटी ऋषिकेश में अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और कैश लूटने की तहरीर दी गई। इस घटना के बाद से ऋषिकेश कोतवाली पुलिस प्रशासन पर गंभीर प्रश्न उठने लगे है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लगातार दूसरे दिन नशेड़ियों ने मारपीट कर वाहन चालक से पैसे लूट लिए। इससे पहले बीते 17 अक्टूबर की रात को आईडीपीएल चौकी क्षेत्र के काले की ढाल मे कुछ लोगो ने ई – रिक्शा चालक सोनू कुमार के साथ मारपीट कर कैश छीना था। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।