Connect with us
Uttarkashi dharali harsil cloudburst harshil cloud burst news today
फोटो सोशल मीडिया Uttarkashi dharali harsil cloudburst

UTTARAKHAND NEWS

Uttarkashi dharali harsil cloudburst: उत्तरकाशी धराली के बाद हर्षिल में फटा बादल

Uttarkashi dharali harsil cloudburst  : उत्तरकाशी के हर्षिल आर्मी बेस कैंप के निकट बादल फटने से मची तबाही….

Uttarkashi dharali harsil cloudburst harshil cloud burst news today  : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते धराली के बाद हर्षिल के आर्मी बेस कैंप और सुखी पास में बादल फटने की खबर सामने आ रही है । पुलिस प्रशासन की टीम लगातार लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दे रही है वहीं भागीरथी नदी के साथ-साथ अन्य नदी नालो से दूर रहने की अपील कर रही है। आर्मी कैंप के पास बादल फटने से सेना के 8-10 जवान भी लापता बताए जा रहे है। भारतीय सेना की ओर से भी इसकी पुष्टि कर दी गई है।

यह भी पढ़े :Dharali Uttarkash cloudburst: उत्तरकाशी धराली में रेस्क्यू जारी आर्मी ने संभाला मोर्चा

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को उत्तरकाशी जिले के हर्षिल घाटी में बादल फटने से भारी तबाही का मंजर देखने को मिला जिसके चलते धराली गांव के खीरगाढ में भयावह सैलाब आया । वहीं दूसरी ओर हर्षिल  में भी बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिली जहां पर गंगोत्री हाईवे वाले रूट की तरफ बादल फटा है। बादल फटने से कुछ मकान बह गए इसके साथ ही मलवा नीचे भागीरथी में समा गया और देखते ही देखते नदी ने झील का रूप ले लिया। हर्षिल में सैलाब जंगलों के ऊपर नाले से आया इस घटना में करीब 8- 10 जवान सैलाब के साथ बह ग‌ए है। गंगोत्री हाईवे पर सुक्की टॉप के अपोजिट में अवाना क्षेत्र में भी बादल फटने से गाढ का रौद्र रूप देखने को मिला जिससे पानी पूरी तरह से मटमैला होता हुआ दिखाई दिया यह मंजर बेहद रोंगटे खड़े कर देने वाला था।

हैलीपेड बहा, आर्मी कैंप तबाह क‌ई जवानों के लापता होने की आंशका…

आपको बता दें कि जिस खीर गंगा में यह जल प्रलय बाढ़ के रूप में सामने आई है वह हरी शिला पर्वत स्थित सात ताल इलाके से आती है। इसके दाहिने तरफ़ धराली इलाका है, बाएं तरफ़ हर्षिल का तेल गाट, इसी तेल गाट में आर्मी कैम्प है। यहां सेना की 14 राजरिफ़ यूनिट की तैनाती है। बताते चलें कि हरसिल में बादल फटने से ये आर्मी कैंप भी चपेट में आया। इस हादसे में करीब 8-10 जवान लापता हो गए है। इसके अलावा उत्तरकाशी से 18 किमी दूर नेतला में भी लैंड स्लाइड आने से धराली तक नहीं पहुंचा जा सकता है। हर्षिल में नदी के किनारे बना हैलीपैड भी इस त्रासदी में बह गया है। भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि निचले हर्षिल क्षेत्र में एक शिविर से 8-10 भारतीय सेना के जवान लापता हुए हैं।

जाने क्या कहा कमिश्नर गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे ने

कमिश्नर गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे ने बताया, “उत्तरकाशी के हर्षिल की घटना के बाद इसी रोड पर सुखी टॉप है, वहाँ भी बादल फटने की खबर है। हालाँकि, वहाँ से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। बारिश बहुत तेज़ है, जिससे जल स्तर बढ़ रहा है। नतीजतन, स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है, प्राथमिकता लोगों को सुरक्षित इलाकों में पहुँचाने की है। हमारी सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार वहाँ लगी हुई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है…”

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!