राज्य में मौसम का कहर जारी, अब पिथौरागढ़ जिले में बादल फटने से मची भारी तबाही, रेस्क्यू टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी..
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां रविवार देर रात हुई भारी बारिश ने खूब तबाही मचाई है। जी हां.. पिथौरागढ़ जिले के धारचूला से बादल फटने की की खबर सामने आ रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक धारचूला के जुम्मा गांव में बीती रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। गांव के जामुनी तोक में लगभग पांच और सिरौउड़यार तोक में दो आवासीय मकान क्षतिग्रस्त होने की खबर है। वहीं, करीब पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। राहत कार्य में जुटी टीमों के अनुसार अभी तक दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। लापता लोगों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: मसूरी में बादल फटने से भारी तबाही, कई मकान खतरे की जद में, राहत बचाव कार्य जारी
घटना की पुष्टि करते हुए पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि देर रात जुम्मा गांव में अतिवृष्टि के कारण सात लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना मिली थी। जिस पर राजस्व, एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ और रेस्क्यू टीमें त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल की ओर रवाना हो गई थी। इतना ही नहीं राहत कार्यों के सुचारू रूप से संचालन के लिए एनडीआरएफ की एक टीम भी क्षेत्र में भेजी गई है। उधर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी से बात कर हालातों का जायजा लिया है। उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन को तीव्र गति से चलाने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए हैं।
यह भी पढ़ें- उतराखण्ड: टिहरी में फटा बादल, कई खेत और पुस्ते बहे प्रशासन को किया सूचित