Hema arya pradhan Tarikhet : ताड़ीखेत ब्लॉक की युवा प्रधान बनी हेमा आर्य, समाजशास्त्र से किया है MA , पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द होने पर मेडिकल स्टोर में किया मामूली काम...
MA pass Hema arya gram pradhan bagwalirautela village tarikhet almora: उत्तराखंड पंचायत चुनाव में युवाओं का दबदबा अधिक देखने को मिला है जिसमें कई सारे युवा प्रतिनिधियों ने ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत के महत्वपूर्ण पदों पर शानदार जीत हासिल की है। इसी क्रम में अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत ब्लॉक के बग्वालीरौतेला ग्राम पंचायत की हेमा आर्या ने प्रधान पद पर जीत हासिल की है जिसके बाद से उन्हे लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand panchayat chunav BDC result live: पंचायत चुनाव क्षेत्र पंचायत सदस्य रिजल्ट लाइव
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत ब्लॉक के बग्वालीरौतेला ग्राम पंचायत की 26 वर्षीय हेमा आर्या प्रधान बनी है जिन्होंने समाजशास्त्र से MA किया है । दरअसल हेमा ने पटवारी भर्ती का फार्म भी भरा था लेकिन पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द हो गई थी जिसके चलते उन्होंने रानीखेत बाजार में स्थित मेडिकल स्टोर में काम करना शुरू किया वहीं पंचायत चुनाव को करीब देखते हुए हेमा ने चुनाव लड़ने का मन बनाया। चुनाव लड़ने के लिए उनके मन में सिर्फ एक ही बात चल रही थी वो था सामाजिक बदलाव गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लड़ना और शिक्षित होने के नाते सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम जरूरत मन्द लोगो तक पहुंचाना।
10 साल पहले गुजर चुके है पिता
हेमा के पिता मनोज कुमार का 10 वर्ष पूर्व निधन हो चुका था वही हेमा की माता रामादेवी आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर कार्यरत है जिनकी आर्थिक स्थिति कुछ खास नहीं है। हेमा का बड़ा भाई ललित दिल्ली की प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है जबकि हेमा की अविवाहित दीदी पूजा शिशु मंदिर में पढ़ाती थी लेकिन अब उन्होंने भी नौकरी छोड़ दी है। हेमा की छोटी बहन तारा जंतु विज्ञान से एमएससी कर चुकी है और अब नौकरी की तलाश में है। हेमा का कहना है कि वह गांव में सबसे पहले मेडिकल स्टोर खुलवाएंगी ताकि दवा के लिए ग्रामीणों को आधी रात इधर-उधर ना भटकना पड़े।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।