Connect with us
Uttarakhand highcourt order to govt regulation policy contract outsource workers under 6 month Latest news today
सांकेतिक फोटो Uttarakhand highcourt contract outsource workers

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand highcourt: उत्तराखण्ड कांट्रेक्ट आउटसोर्स कर्मियों के लिए नियमितीकरण नियमावली बनाए सरकार

Uttarakhand highcourt order to govt regulation policy contract outsource workers under 6 month Latest news today उत्तराखंड हाईकोर्ट का बड़ा आदेश: कॉन्ट्रैक्ट और आउटसोर्स कर्मचारियों के भविष्य पर 6 माह में नियम बनाए सरकार

Uttarakhand highcourt order to govt regulation policy contract outsource workers under 6 month Latest news today: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य में कॉन्ट्रैक्ट और आउटसोर्स कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर सरकार को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं। अदालत ने कहा है कि राज्य सरकार छह माह के भीतर नियम तैयार कर प्रक्रिया को अंतिम रूप दे। बीते दिनों एक मामले की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी. नरेंद्र और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने यह आदेश राज्य सरकार को दिए हैं।

हाईकोर्ट का यह आदेश को उन हजारों कॉन्ट्रैक्ट और आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए राहत की किरण माना जा रहा है, जो लंबे समय से स्थायी नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। कर्मचारियों की नजर अब सरकार पर टिकी है कि वह कितनी जल्दी अदालत के आदेश का पालन करते हुए नियम बनाकर उनकी मुराद पूरी करती है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: PWD में संविदा पर कार्यरत जेई होंगे नियमित हाईकोर्ट ने दिया आदेश Contract JE

नर्सिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर का मामला

दरअसल यह मामला देहरादून स्थित स्टेट नर्सिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर मयंक कुमार जामिनी से जुड़ा है। जामिनी ने अदालत में बताया है कि उन्हें वर्ष 2010 में लेक्चरर पद पर कॉन्ट्रैक्ट आधार पर नियुक्त किया गया था। पिछले 15 वर्षों से वह लगातार सेवा दे रहे हैं। इस बीच पद का नाम बदलकर असिस्टेंट प्रोफेसर कर दिया गया, लेकिन उनकी नियुक्ति अब तक स्थायी नहीं हुई।

जामिनी ने याचिका दायर कर कहा कि उनकी सेवा हर साल बिना रुके बढ़ाई जाती रही है, फिर भी उन्हें न तो नियमित किया गया और न ही समान कार्य के लिए समान वेतन दिया गया। हाल ही में सरकार ने 14 जुलाई 2025 को 16 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला, जिसमें वह पद भी शामिल था जिस पर वे कार्यरत हैं। याचिकाकर्ता का कहना था कि वह सभी योग्यताओं और अनुभव की शर्तें पूरी करते हैं, फिर भी न तो आयु सीमा में छूट दी गई और न ही अनुभव का लाभ दिया गया।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: उत्तराखंड में आउटसोर्स और संविदा कर्मियों की भर्ती पर लगी रोक…

सरकार की दलील और हाईकोर्ट का रुख

राज्य सरकार ने कोर्ट में कहा कि विज्ञापन नियमों के अनुरूप जारी किया गया है। साथ ही यह भी बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद सात सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति गठित की गई है, जो कॉन्ट्रैक्ट और आउटसोर्स कर्मचारियों के नियमितीकरण पर रिपोर्ट तैयार करेगी। हालांकि, सरकार ने स्वीकार किया कि अभी तक नियमों का मसौदा तैयार नहीं हुआ है। हाईकोर्ट ने इसे गंभीर मानते हुए स्पष्ट आदेश दिए कि नियम बनने तक याचिकाकर्ता का पद खाली रखा जाए और उनकी सेवा जारी रहे। अदालत ने सरकार को सख्त हिदायत दी कि छह माह के भीतर नियमितीकरण संबंधी नियम बनाकर कर्मचारियों की स्थिति स्पष्ट की जाए।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: धामी सरकार ने उपनल और संविदा कर्मियों के लिए की बड़ी घोषणा…

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!