Himanshu Negi Missing Chamoli: केदारनाथ आपदा में लापता हुए भराडीसैंण के हिमांशु नेगी का नहीं मिला कोई सुराग, परिजन हुए परेशान
Himanshu Negi Missing Chamoli गौरतलब हो कि 31 जुलाई को केदारनाथ में बादल फटने और भूस्खलन से भारी तबाही हुई थी। जिसके बाद से गैरसैंण- गैरसैंण विधानसभा परिसर से सटे भराडीसैंण बाजार के रहने वाले हिमांशु नेगी का कोई पता नहीं चल पा रहा है। बता दें कि परिजनों ने क्षेत्रीय विधायक सहित मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर हिमांशु को ढूंढने की गुहार लगाई है। बताते चलें कि परवाडी गांव के 22 वर्षीय हिमांशु इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात केदारनाथ में नौकरी कर अपने परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी उठा रहा था। बीते 30जुलाई को हिमांशु ने अपने दोस्त के फोन से घर पर मैसेज भेजा था कि वह 1अगस्त को घर आएगा।लेकिन अगले ही दिन 31जुलाई को आपदा आ गई जिसके बाद से परिजनों का उससे कोई संपर्क नहीं हुआ।
जिसके बाद घर वालों ने 3 अगस्त को सोनप्रयाग थाने में इसकी सूचना दर्ज करायी । बता दें कि हिमांशु के पिता नरेंद्र सिंह नेगी का स्वास्थ्य खराब रहता है,वहीं 90वर्षीय दादा जमन सिंह,88वर्षीय दादी अषाडी देवी सहित मां गणेशी देवी,छोटी बहन हिमानी और भाई राहुल की जिम्मेदारी भी हिमांशु के ही कंधों पर है।हिमांशु के लापता होने के बाद से परिवार सदमे में है।हिमांशु के चचेरे भाई चंद्र मोहन का कहना है कि परिजनों ने अपने स्तर से भी केदारनाथ क्षेत्र में पहुंच कर हिमांशु को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई।