Uttarkashi News Hindi : पति के साथ नदी में जल भरने गई महिला, भागीरथी नदी के तेज बहाव में बही…
Uttarkashi News Hindi : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर नदी में गंगाजल भरने गई महिला भागीरथी नदी के तेज बहाव में आकर बह गई जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस प्रशासन की टीम लगातार महिला की खोजबीन में जुटी हुई है मगर नदी का जलस्तर अधिक होने के कारण महिला का कुछ सुराग नही लग पाया है । इस घटना के बाद से महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़े :Ramnagar News Hindi गर्जिया देवी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त…
Barkot news Uttarkashi : अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के नारायणपुरी बड़कोट की निवासी कस्तूरी देवी पत्नी दरवियान अपनी खांड गांव की निवासी भाभी कैलाशी देवी के घर आई हुई थी जहाँ पर बीते बुधवार की दोपहर के बाद कस्तूरी अपने पति के साथ गंगाजल भरने के लिए उजेली घाट पर पहुँची थी । इस दौरान कस्तूरी का अचानक से जल भरते समय पैर फिसल गया और वह भागीरथी नदी के तेज बहाव में बह गई। कस्तूरी को बहता देख उसके पति ने शोर मचाना शुरू किया लेकिन तब तक कस्तूरी उसकी आंखों से ओझल हो चुकी थी।
पानी के तेज बहाव मे बही महिला
जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने महिला की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया मगर उसका कुछ पता नहीं चला। बताते चले इन दिनों उत्तराखंड में बरसात का सिलसिला जारी है जिसके कारण नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है वहीं महिला की खोजबीन में काफी दिक्कतें सामने आ रही है ।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।