Uttarakhand anganwadi workers salary: 40 हज़ार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का बढ़ेगा मानदेय, 1600 रुपए तक की हो सकती है बढ़ोतरी
honorarium wages sallery Anganwadi workers may increase up to 1600 uttarakhand latest news today: उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल प्रदेश के 40 हज़ार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसके कारण उनके मानदेय में 1600 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand anganwadi bharti 2024: उत्तराखंड आगंनबाड़ी में जल्द होगी बंपर भर्ती
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बीते 14 नवंबर से लंबित मांगों के लिए आंदोलनरत है। उनका कहना है कि उन्हें राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए तथा जब तक उन्हें राज्य कर्मचारी घोषित नहीं किया जाता है तब तक उनके मानदेय को 9300 से बढाकर 24, 000 रुपए किया जाए। इसके अलावा विभाग में सुपरवाइजर के खाली पदों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पदोन्नत कर भरा जाए। इसके साथ ही रिटायर्ड होने पर उन्हें पेंशन की सुविधा मिले। जिसके तहत रिटायर्ड होने पर महिला कल्याण कोष से एक साथ मिलने वाली धनराशि को कम से कम ₹5 लाख किया जाए। इस पूरे मामले में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसमें कहा गया है कि 40000 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का 1600 रुपये मानदेय बढ़ सकता है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का बढ़ेगा मानदेय ( Anganwadi workers and assistants will increase honorarium)
आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री ने कहा कि शासन में हुई बैठक में रिटायर्ड होने पर एक मुश्त एक लाख दिए जाने पर सहमति बनी है। जबकि हर साल इसमें 5% की बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही सुपरवाइजर के पदों के लिए भी जल्द आवेदन मांगे जाएंगे। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विभाग की ताकत है जो न सिर्फ अपने बल्कि अन्य विभाग की योजनाओं को भी धरातल पर उतारने का काम करते हैं। इसलिए सरकार इनका मानदेय बढ़ाने की मांग के प्रति सकारात्मक है।