Connect with us
hotelier shubham gairola died in premnagar dehradun khanan mining tractor trolley accident uttarakhand latest news today
Image : social media ( Dehradun tractor bike accident)

UTTARAKHAND NEWS

Dehradun accident news: देहरादून खनन ट्रेक्टर ने बाइक को रौंदा, होटलियर की गई जिंदगी

Dehradun tractor bike accident: खनन सामग्री से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को कुचला, नौकरी के लिए दो दिन बाद जाना था विदेश, होटल मे नौकरी करता था युवक…..

hotelier shubham gairola died in premnagar dehradun khanan mining tractor trolley accident uttarakhand latest news today: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है, जहां पर खनन से भरे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की जिंदगी चली गई। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं लोगो मे भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़े :Champawat car accident: लोहाघाट डूंगराबोरा में खाई में गिरी कार 2 की गई जिंदगी

Hotelier shubham gairola premnagar dehradun: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के प्रेमनगर उम्मेदपुर का निवासी शुभम गैरोला आज गुरुवार की सुबह करीब 11:30 बजे के आसपास घर से अपनी बाइक पर सवार होकर प्रेमनगर की ओर किसी काम से निकला था। तभी इस बीच ( लक्ष्मीपुर) महेंद्र चौक के पास मीठी बेरी परवल मार्ग पर खनन का काम कर रही ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करने के दौरान शुभम ट्रैक्टर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने आरोपी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर खूब हंगामा किया। इतना ही नहीं बल्कि हंगामे के दौरान सड़क पर जाम लगा दिया।

हादसे के बाद लोगो मे आक्रोश, शुभम नौकरी के लिए दो दिन बाद जाने वाला था विदेश 

लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में बड़े स्तर पर अवैध खनन का काम चल रहा है जिस पर पुलिस प्रशासन भी कोई एक्शन नहीं ले रही है। बताते चले मृतक युवक जयपुर होटल मे नौकरी करता था जिसे दो दिन बाद विदेश जाना था लेकिन उससे पहले ही युवक हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि युवक अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला सदस्य था जिसकी मौत के बाद से उसके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ जारी है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!