Connect with us
Garhwal wild mushroom news husband wife mahaveer sarojani died pauri tehsil
Image : social media ( Pauri mushroom news today)

UTTARAKHAND NEWS

Pauri Garhwal mushroom news: पौड़ी में जंगली मशरूम खाने से दंपति की गई जिंदगी

Pauri mushroom news today: जंगली मशरूम खाने से बुजुर्ग दम्पति की मौत, क्षेत्र में मचा हड़कंप..

Garhwal wild mushroom news husband wife mahaveer sarojani died pauri tehsil: उत्तराखंड में जंगली मशरूम खाने से लगातार लोगों की जान जा रही है बावजूद इसके लोग अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जिसके चलते उनकी मौत हो रही है। ऐसी ही कुछ दुखद खबर पौड़ी जिले से सामने आ रही है जहां पर जंगली मशरूम खाने से बुजुर्ग दम्पति की जिंदगी चली गई। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़े :Pithoragarh news: फिर जानलेवा साबित हुआ जंगली मशरूम दंपती की बिगड़ी तबीयत

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी तहसिल क्षेत्र के खातस्यूं पट्टी के उरेगी श्रीकोट गांव के निवासी 70 वर्षीय महावीर सिंह और उनकी पत्नी सरोजनी देवी ने बीते 10 अगस्त की शाम को जंगली मशरूम की सब्जी बनाकर खाई जिसके चलते मशरूम खाने के बाद अचानक से उनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत दंपति को जिला अस्पताल पौड़ी भर्ती कराया जहां पर उपचार के दौरान सरोजनी ने दम तोड़ दिया था जबकि महावीर सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें महेंद्र इंद्रेश अस्पताल देहरादून ले जाया गया था जहां पर उनकी भी मौत हो गई। बताते चले महावीर सिंह जीआईसी उरेगी  से रिटायर्ड हुए थे जबकि सरोजनी देवी गृहणी थी जिनके दो बेटे हैं जिनमें से एक दिल्ली और एक देहरादून में प्राइवेट नौकरी में कार्यरत है। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक लहर दौड़ गई है वहीं मृतको के परिजनों को गहरा सदमा लगा है ।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!