suresh chand assam rifles: छुट्टी पर घर आए वारंट ऑफिसर की गई जिंदगी, 52 वर्षीय सुरेश चंद असम राइफल्स में थे तैनात..
Indian army suresh chand assam rifles warant office died in khatima udham Singh Nagar Uttarakhand news today: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से समूचे प्रदेशवासियों के लिए एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है ,जहां पर असम राइफल में तैनात सुरेश चंद की तबियत बिगड़ने से जिंदगी चली गई। घटना के बाद से सुरेश के परिजनों में कोहराम हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। बीते गुरुवार के दिन पूरे सैन्य सम्मान के साथ सुरेश को उनके पैतृक घाट पर अंतिम विदाई दी गई।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के खटीमा के मुंडेली गोयल कॉलोनी के निवासी 52 वर्षीय सुरेश चंद पुत्र स्वर्गीय दीवान चंद 30 असम राइफल्स में वारंट ऑफिसर के पद पर मणिपुर में तैनात थे। जो बीते 5 सितंबर को 20 दिन की छुट्टी लेकर घर आए थे। इस दौरान बीते बुधवार को उन्हे सिर दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद परिजन उन्हें खटीमा उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया। बताते चले सुरेश चंद की शहादत की खबर के बाद से उनकी पत्नी दीपा देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। बीते गुरुवार को सुरेश चंद को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट पर अंतिम विदाई दी गई इस दौरान हर किसी की आंखों में आंसू थे।
दो बच्चों के पिता थे सुरेश चंद
बताते चले सुरेश के दो बच्चे हैं जिनमें बेटा आदित्य चंद बीटेक की पढ़ाई कर रहा है जबकि बेटी नेहा चंद एमबीए करने के बाद चंडीगढ़ में नौकरी कर रही है। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरेश की वारंट ऑफिसर के पद पर अभी 8 साल की ड्यूटी शेष थी लेकिन उससे पहले ही वह दुनिया को छोड़कर चले गए।