Connect with us
Shaifali Rawat Football Team from Pauri Garhwal Uttarakhand
Image : social media ( Shaifali Rawat Football Team)

UTTARAKHAND NEWS

बधाई: उत्तराखंड की शेफाली रावत के नेतृत्व में पहली बार खेलेगी भारतीय ब्लाइंड महिला फुटबॉल टीम..

Shaifali Rawat Football Team  : पौड़ी गढ़वाल की बेटी व ब्लाइंड फुटबॉलर शेफाली रावत ने रचा इतिहास, पहली बार शेफाली रावत की कप्तानी में खेलेगी भारतीय टीम.. 

Shaifali Rawat Football Team from Pauri Garhwal Uttarakhand : उत्तराखंड की होनहार बेटियों की जितने प्रशंसा की जाए उतनी कम है। यहां की होनहार बेटियां न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान दे रही है बल्कि खेलकूद के क्षेत्र में भी अपने परिजनों समेत पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही है जो वाकई में सरहाना के काबिल है। हम आए दिन आपको ऐसी ही काबिल बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशिष्ट क्षेत्र में इतिहास रचा हो। आज हम आपको पौड़ी जिले की निवासी शेफाली रावत से रूबरू करवाने वाले हैं जो वूमेन ब्लाइंड फुटबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रही हैं।

यह भी पढ़े :mansi joshi cricketer: उत्तराखंड की मानसी जोशी महिला प्रीमियर लीग में चयनित, 30 लाख रुपए की हुई धनवर्षा

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से पौड़ी जिले की निवासी शेफाली रावत प्रदेश की पहली ऐसी बेटी बनी है ,जो केरल के कोच्चि शहर में आयोजित वूमेन ब्लाइंड फुटबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रही हैं। दरअसल शेफाली देहरादून के राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान की छात्रा है। शेफाली ने इससे पहले जोनल और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्तराखंड महिला ब्लाइंड फुटबॉल टीम की कप्तानी की थी। विश्व चैंपियनशिप मे दुनिया की कुल 8 टीमें प्रतिभाग कर रही है। बताते चले यह इस चैंपियनशिप का दूसरा संस्करण है जबकि पहला संस्करण इंग्लैंड के बर्मिंघम में वर्ष 2022 को आयोजित हुआ था। इतना ही नहीं बल्कि इसमें भी शेफाली ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

8 टीमें प्रतियोगिता में ले रही हिस्सा

इस प्रतियोगिता में भारत समेत अर्जेंटीना, ब्राजील, पोलैंड, इंग्लैंड, जापान, कनाडा और तुर्की की टीमें हिस्सा ले रही हैं। शेफाली के कोच नरेश सिंह नयाल का कहना है कि शेफाली की इस सफलता से दूसरे खिलाड़ियों का भी मनोबल बढ़ेगा। आपको जानकारी देते चले आगामी 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम को ब्राज़ील इंग्लैंड और पोलैंड से लीग मैच खेलना होगा। जबकि दूसरे स्थान पर पहुंचकर टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय करेगी। इसके बाद फाइनल तक पहुंचकर चैंपियनशिप अपने नाम करने का लक्ष्य भारतीय टीम ने रखा है।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!