इस अभिनेत्री के साथ पहाड़ी रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंधेंगे… भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे
बता दें कि मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के दोफाड़ क्षेत्र के राजस्व ग्राम भीड़ी के ग्राम पंचायत मटियोली निवासी मनीष पांडे ने अपनी जीवन संगिनी के रूप में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री अश्रिता सेट्टी को चुना है। जहां मनीष विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक टीम की कप्तानी करने के साथ-साथ भारतीय टीम से भी मैच खेलकर देश-विदेश में एक भारतीय क्रिकेटर के रूप में प्रसिद्ध हो चुके है वहीं अश्रिता भी वहीं पांच से अधिक फिल्मों में शानदार अभिनय कर दक्षिण भारतीय सिने जगत का एक बड़ा चेहरा बन चुकीं हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये दोनों आगामी 2 दिसम्बर को मुम्बई में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बता दें कि आईपीएल में सबसे पहले शतक ठोकने वाले मनीष भारतीय दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ टी-20 मैचों की सीरीज में भी टीम का हिस्सा रहने के साथ-साथ वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम के भी सदस्य थे। उनकी शादी की खबर से उनके गृहक्षेत्र में जबरदस्त हर्षोल्लास का माहौल है साथ ही ग्रामीणों को उम्मीद है कि अगली बार जब मनीष या उनके माता-पिता गांव आएंगे तो शादी का जश्न उनके साथ जरूर मनाएंगे।