Connect with us
jaspur brothers dharmendra vijender singh of jaspur drowning on ramganga river during ganesh visarjan udham Singh Nagar news today
Image : social media ( Jaspur Ganesh Visarjan news)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand Ganesh Visarjan news: जसपुर गणेश विसर्जन करने गए 2 सगे भाई रामगंगा नदी में बहे

Jaspur Ganesh Visarjan news: गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, रामगंगा में बहे दो सगे भाई, 5 युवक बचकर बाहर निकले

jaspur brothers dharmendra vijender singh of jaspur drowning on ramganga river during ganesh visarjan udham Singh Nagar news today: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर गणेश विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है। इस भयावह हादसे में दो सगे भाइयों की जिंदगी चली गई। दोनों की मौत के बाद से उनके परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़े :उत्तराखंड: नदी किनारे पिकनिक मनाने गए दसवीं के छात्र की नदी में डूबने से मौत, परिजनों में कोहराम

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के जसपुर के मोहल्ला नत्था सिंह के निवासी 36 वर्षीय धर्मेंद्र व 34 वर्षीय विजेंद्र सिंह दोनो सगे भाई बीते मंगलवार की शाम 4:30 करीब 50 श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ गणेश जी की मूर्ति विसर्जित करने के लिए अफजलगढ़ स्थित भूतपुरी रामगंगा नदी घाट पर पहुँचे थे। तभी जैसे ही दोनों भाई पुल के करीब 800 मीटर दूर पांच अन्य युवकों के साथ मूर्ति विसर्जित करने के लिए नदी में उतरे तो अचानक से विजेंद्र का पैर फिसल गया और वह नदी में बहने लगे। अपने भाई को बचाने के प्रयास में धर्मेंद्र ने विजेंद्र का हाथ पकड़ा मगर वो भी मूर्ति के साथ बहते हुए काफी दूर चले गए जबकि अन्य युवक किसी तरह नदी से बाहर निकल आए।

छोटे भाई को बचाने के प्रयास मे बड़ा भाई भी नदी मे डूबा

दोनों युवकों को बहता देख अन्य किसी व्यक्ति की हिम्मत उन्हें बचाने की नहीं हुई क्योंकि जत्थे में शामिल लोग तैरना नहीं जानते थे। जिसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने स्थानीय गोताखोरों के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया मगर दोनों का कुछ पता नहीं चला। अंधेरा होने के कारण दोनों की तलाश रोक दी गई थी ,वही रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।

शादीशुदा थे दोनो भाई

बताते चले हादसे का शिकार हुए धर्मेंद्र और विजेंद्र दोनों सगे भाई थे जो शादीशुदा थे। दोनों भाइयों के छोटे बच्चे हैं जिनके सिर से हमेशा के लिए पिता का साया उठ गया है। आज बुधवार की सुबह से ही दोनों की तलाश शुरू हो चुकी है हालांकि अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!