Connect with us
Jaspur married pregnant women iram husband divorce after 2 months of marriage from Saudi Arabia and aborted the pregnancy by Kick due to dowry case uttarakhand latest news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Jaspur married women news)

UTTARAKHAND NEWS

Jaspur news: जसपुर 2 माह भी नहीं टिकी शादी पति ने विदेश से फोन पर दिया तलाक गर्भ भी गिराया

Jaspur married women news  : शादी के दो माह बाद पति दे गया पत्नी को दगा, विदेश मे बैठकर फोन पर दिया तलाक़, लात मारकर ससुराल वालो ने गिराया महिला का गर्भ 

Jaspur married pregnant women iram husband divorce after 2 months of marriage from Saudi Arabia and aborted the pregnancy by Kick due to dowry case uttarakhand latest news today : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है ,जहां पर शादी के पौने दो माह बाद एक पति अपनी पत्नी से झगडकर कर विदेश भाग गया। इतना ही नहीं बल्कि उसने अपनी पत्नी को फोन पर ही तलाक दे दिया। घटना के बाद से पीड़िता काफी परेशान है जिसने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। घटना के बाद से पुलिस प्रशासन की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े :Khatima news: खटीमा अस्पताल बना अखाड़ा, पत्नी ने प्रेमिका, साले ने जीजा का बनाया भरता

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रेहड थाना क्षेत्र के गांव भगतावाला का निवासी मौ. हारून पुत्र जाकिर का विवाह बीते 15 अगस्त को उधम सिंह नगर जिले के जसपुर की नई बस्ती की निवासी इरम पुत्री मौ. असलम से हुआ था। दरअसल शादी के दौरान इरम के परिजनों ने इरम के पति व ससुराल वालों को 5 लाख रुपये नगद दिए थे। हालांकि इसके बाद भी ससुराल वालों ने इरम को परेशान करना नही छोड़ा और वह दहेज के नाम पर लगातार इरम को प्रताड़ित करने लगे।

इरम के पेट पर लात मार गिराया एक माह का गर्भ

मानवता की हदें पार तो तब हो गई जब हैवान ससुराल वालों ने इरम के पेट मे लात मार कर उसका एक माह का गर्भ गिरा दिया। इतना ही नहीं बल्कि कार्यवाही के डर से इरम का पति उसे बिना बताए शादी के दो माह बाद सऊदी भाग गया। जहां से उसने इरम को फोन कर तलाक दे दिया। पीड़िता ने पुलिस प्रशासन के पास मामला दर्ज करवाते हुए मदद की गुहार लगाई है। पुलिस प्रशासन द्वारा पीड़िता इरम की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!