Connect with us
Jitendra jitu negi murder suicide case Pauri Garhwal dehradun public blocked badrinath highway
Image : social media ( Jitendra jitu negi pauri)

UTTARAKHAND NEWS

Jitendra jitu negi case: जीतेन्द्र नेगी का शव रखकर सड़क पर उतरे लोग, किया चक्काजाम

Jitendra jitu negi pauri: जितेंद्र आत्महत्या मामले में परिजनों समेत ग्रामीणों में आक्रोश, आरोपी को फांसी दिलाने की करी मांग…

Jitendra jitu negi murder suicide case Pauri Garhwal dehradun public blocked badrinath highway: गौरतलब हो बीते गुरुवार को पौड़ी जिले के तलसारी गांव के निवासी 32 वर्षीय जितेंद्र कुमार ने खुद की कार मे बैठकर गोली मारकर आत्महत्या की थी जिसका जिम्मेदार उन्होंने भाजपा के युवा मोर्चा के नेता हिमांशु चमोली को बताया था जिसने जितेंद्र से करीब 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी जिसके कारण जितेंद्र मानसिक तनाव में आ गए थे। हालांकि पुलिस प्रशासन ने बीते गुरुवार को ही आरोपी हिमांशु चमोली को हिरासत में ले लिया था मगर परिजनों की मांग है कि आरोपी भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली को फांसी की सजा हो ताकि जितेंद्र को न्याय मिल सके। जितेंद्र को न्याय दिलाने के लिए आज शुक्रवार की सुबह से मृतक जितेंद्र के परिजनों और स्थानीय लोगों ने कीर्तिनगर पुल के छोर पर बद्रीनाथ राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया ।

यह भी पढ़े :Jitendra Negi case: भानियावाला के जितेंद्र ने पौड़ी में खुद को मारी गोली विडियो वायरल BJP नेता गिरफ्तार

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को पौड़ी जिले के तलसारी गांव के निवासी 32 वर्षीय जितेंद्र कुमार ने आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साँझा किया था जिसमें वह अपनी मौत का जिम्मेदार हिमांशु चमोली को बता रहे थे। वही आज शुक्रवार को जितेंद्र का शव अंतिम संस्कार के लिए बिलकेदार के पैतृक घाट लाया गया जहाँ पर परिजनों व स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा काटा तथा आरोपी को फांसी दिलाने की माँग पर अडे रहे । जितेंद्र की बहन पूनम का कहना है कि हिमांशु चमोली उनके भाई को लगातार प्रताड़ित कर रहा था जिसके कारण वह मानसिक तनाव में आ गए थे।

परिजन लड़ रहे जितेंद्र की इंसाफ की लडाई 

पूनम का कहना है कि मैंने अपने भाई को खोया है इसलिए मुझे उसके लिए इंसाफ चाहिए। पूनम ने बताया कि जितेंद्र गिरगांव में डंपिंग कूड़े को लेकर लड़ाई लड़ रहा था लेकिन कुछ लोगों ने उस पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया इसके बाद उसका तनाव अधिक बढ़ गया और बीते गुरुवार को जितेंद्र ने पेट्रोल भराने के लिए पैसे भेजने को लेकर आखरी कॉल किया था जिसके बाद वह दो दोस्तों के साथ गांव की ओर निकला जहां पर उसने आत्महत्या की।

वायरल वीडियो की जांच हुई शुरू

जितेंद्र के वायरल वीडियो की जाँच पड़ताल शुरू हो गई है जिसके आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी हिमांशु चमोली समेत पांच अन्य लोगों को हिरासत में लिया है परिजनों का कहना है कि जब तक मुख्य आरोपी को फांसी की सजा नहीं मिलती है तब तक वो शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। लोगों का कहना है कि भाजपा शासन में अपराध चरम पर है उनका कहना है कि अंकिता ह्त्याकांड और जितेंद्र आत्महत्या मामले में भाजपा नेताओं की संलिप्तता पाई गई है ।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!