Dehradun almora rojgar Mela : देहरादून में 6 व अल्मोड़ा जिले मे 8 नवम्बर को लगेगा रोजगार मेला, 40 से अधिक कंपनियां करेंगी शिरकत…
Uttarakhand job fair rojgar Mela held on 6 november in dehradun 8 in almora 2025 latest news today : उत्तराखंड में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर युवाओं के लिए राजधानी देहरादून और अल्मोड़ा जिले से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि ,इन दो जिलों में उत्तराखंड कौशल विकास और सेवा योजना विभाग की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत देहरादून में 6 नवंबर को आईटीआई निरंजनपुर देहरादून में यह मेला आयोजित होगा। जबकि अल्मोड़ा जिले में 8 नवंबर को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़े :Ukpsc exam calander 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर
Uttarakhand job fair 2025: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून में 6 नवंबर को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 8 वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के बेरोजगार युवाओं को नौकरी पाने के अवसर दिए जाएंगे। जिसमें कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्योगों और निजी कंपनियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। वही इस रोजगार महोत्सव में 40 से अधिक कंपनियां हिस्सा लेंगी। जिनमे फार्मा, मेन्युफैक्चरिंग, हॉस्पिटैलिटी, सिक्योरिटी, ऑटोमोबाइल, मार्केटिंग, सर्विस और हेल्थकेयर जैसे प्रमुख सेक्टरों की कंपनियां मौजूद रहेंगी। बताते चले वर्तमान समय में इन क्षेत्रों में skilled youth की विशेष मांग है। इस आयोजन के माध्यम से उत्तराखंड के स्थानीय युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे।
योग्यता : 8वीं पास से लेकर स्नातकोत्तर,
०आईटीआई, डिप्लोमा, डी-फार्मा, बी-फार्मा जैसे विभिन्न कोर्स के युवाओं को रोजगार का मौका मिलेगा।
ध्यान रखने योग्य : शैक्षणिक प्रमाणपत्रों और दस्तावेजों के साथ मेले में उपस्थित होना होगा।
यह भी पढ़े :Chamoli job fair rojgar Mela: चमोली में 29 सितंबर को रोजगार मेला, 300 का होगा चयन
अल्मोड़ा मे 8 नवम्बर को लगेगा रोजगार मेला
अल्मोड़ा मे 8 नवम्बर यानी (शनिवार) को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर में एकदिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे पुखराज हेल्थ केयर, टाटा मोर्टस्, हीरो मोटो, अशोक लीलैंड, एच०डी०एफ०सी० बैंक सहित 37+ से अधिक कम्पनियों के एच०आर० प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इसमें लगभग 4000+ रिक्त्तियों के सापेक्ष बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन लिखित / साक्षात्कार परीक्षा के माध्यम से किया जएगा।
शैक्षिक योग्यता : 10th, 12th, ITI डिप्लोमा, स्नातक, परस्नातक, बी०टैक आदि योग्यताधारी अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा
आवश्यक कार्य अनुभव, एवं आवास, कैन्टीन, यातायात एवं अन्य सुविधा देय होगी।
आयु : न्यूनतम 18
अधिकतम 40 वर्ष
वेतनमान :अलग अलग पदों हेतु 10000 से 50000 रू० तक
कार्यस्थल : रूद्रपुर, अल्मोड़ा, दिल्ली, पंतनगर, नोएडा, गृरुग्राम, एवं अल्मोड़ा है।
ध्यान रखने योग्य: शैक्षिक योग्यता के समस्त प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियाँ, बायोडाटा व दो पास्पोर्ट साईज फोटो
उक्त रोजगार मेले हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीकरण : National Career Service Portal (www.ncs.gov.in) पर अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें एवं
अधिक जानकारी हेतु: फोन नम्बर 05962-298040 पर सम्पर्क कर सकते है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।