UTTARAKHAND NEWS
Thalisain Pauri News: पौड़ी थलीसैंण शराबी शिक्षक का विडियो वायरल जांच के आदेश जारी
Thalisain pauri teacher news: पहाड़ मे शिक्षा बेहाल , शराब के नशे मे धुत हेडमास्टर पड़ा सड़क पर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, बच्चों का भविष्य संकट में..
junior high school marora drunk teacher video viral in thalisain pauri garhwal uttarakhand latest news today: उत्तराखंड के पौड़ी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है ,जहां पर एक स्कूल का हेडमास्टर शराब के नशे में धुत होकर सड़क किनारे पड़ा हुआ है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर शिक्षा विभाग ने जाँच के आदेश दिए है। बताते चलें यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी कुछ शिक्षकों की इस तरह की लापरवाही के चलते उन पर गाज गिर चुकी है।
यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड: स्कूली बच्चों को पोषण के नाम पर जहर पिलाया जा रहा 5 साल पुराना Expiry दूध
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के थलीसैंण के राजकीय जूनियर हाई स्कूल मरोडा के एक हेडमास्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल यह वीडियो शिक्षक की किसी उपलब्धि नहीं बल्कि उसकी शर्मनाक हरकत के चलते वायरल हो रहा है ,जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि हेडमास्टर गणेश प्रकाश पौधरी शराब के नशे में चूर होकर सड़क किनारे बेसुध होकर पड़ा हुआ है जो ठीक से खड़ा भी नही हो पा रहा है। ग्रामीणों की ओर से हेडमास्टर का यह वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। वीडियो मे एक महिला कहती हुई नजर आ रही है कि शिक्षक स्कूल के समय शराब के नशे में सड़क किनारे पड़ा है और बच्चे स्कूल मे खेल रहे हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी ने दिए वायरल वीडियो के जांच के आदेश
महिला ने शिक्षा विभाग से उक्त शिक्षक को पद से हटाते हुए मरोड़ा विद्यालय में नए शिक्षक की तैनाती की मांग की है। वही खंड शिक्षा अधिकारी थलीसैंण विवेक पंवार ने बताया कि वर्तमान समय में जूनियर हाई स्कूल मरोड़ा में 34 छात्र छात्राएं हैं। जहां पर प्रधानाध्यापक के साथ एक LT शिक्षक भी तैनात है। प्रधानाध्यापक ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और इस मामले में ग्रामीणों ने भी शिकायत की है। मामला संज्ञान में आने के बाद बीईओ ने मामले की जांच के लिए जूनियर हाई स्कूल पलाण के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकराम और जूनियर हाई स्कूल देवधार के प्रधानाध्यापक आशीष को जांच अधिकारी बनाया है। इसके साथ ही तीन दिन के भीतर उन्होंने रिपोर्ट उपलब्ध करने के निर्देश दिए हैं जांच के बाद रिपोर्ट डीईओ बेसिक पौडी को भेजी जाएगी। जिसके बाद शिक्षक के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
डीएम स्वाति एस. भदौरिया तक पहुँचा मामला
इस मामले में डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जायेगी यदि मास्टर दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्वाति एस. भदौरिया ने कहा कि शिक्षा जैसे पवित्र क्षेत्र में इस प्रकार की लापरवाही और अनुशासनहीनता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त योग्य नही है।
ग्राम प्रधान ने गांव मे लगाया शराब पर बैन, वहीं दूसरी ओर शिक्षक ही नशे में हो गया टल्ली
बताते चलें पौडी जिले के थलीसैंण ब्लॉक की ग्राम पंचायत मरोडा की ग्राम प्रधान 23 वर्षीय बिरमा रावत ने गांव मे अवैध रूप से शराब बेचने और खरीदने पर प्रतिबंध तो लगाया है। लेकिन गांव के हालात अभी भी जस के तस है। दरअसल गांव मे शराब बेचने पर 20 हज़ार और खरीदने पर 10 हज़ार रुपये का अर्थ दंड लगाने की बात कहीं गई थी। वहीं दूसरी ओर गांव का शिक्षक ही शराब पीकर सड़क किनारे पड़ गया।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।
