Connect with us
Uttarakhand news: Kainchi dham Mela Date shuttle service for passengers
Image : सांकेतिक फोटो ( Kainchi dham Mela Date)

UTTARAKHAND NEWS

Kainchi Dham Mela: कैंची धाम मेले में शटल सेवा के माध्यम से मंदिर पहुंचेंगे यात्री

Kainchi dham Mela Date:  विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मेले मे शटल सेवा के जरिए मंदिर पहुंचेंगे यात्री, तैयारियों मे जुटा पुलिस परिवहन विभाग

Kainchi dham Mela Date:  उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में आगामी 15 जून को मेले का भव्य आयोजन किया जाना है जिसको लेकर प्रशासन तमाम प्रकार की तैयारियों मे जुटा हुआ है वहीं मेले की तैयारी अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुकी है। इस बीच कैंची धाम मेले मे ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास रत है जिसके लिए परिवहन विभाग तैयारी से निपटने के लिए होमवर्क कर रहा है। दरअसल मेले में पहुंचने के लिए हल्द्वानी के साथ-साथ रामनगर और कालाढूंगी से भी सटल सेवा बस सर्विस चलाई जाने की तैयारी चल रही है जबकि जाम से निपटने के लिए भीमताल भवाली और नैनीताल की कुछ जगहों को पार्किंग के लिए चुना गया है।

यह भी पढ़े :Kainchi Dham Mela 2024 Date: उत्तराखंड में कब लगता है कैंची धाम मेला…

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के कैंची धाम में 15 जून को लगने वाले मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है जिसको ध्यान में रखते हुए सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त फोर्स की मांग शासन स्तर पर की गई है इसके साथ ही पार्किंग की व्यवस्था भी की जा रही है जिसमें सटल सेवा से श्रद्धालुओं को कैंची धाम के लिए रवाना किया जाएगा। परिवहन निगम के अधिकारी सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वे ट्रैफिक पुलिस के साथ बैठक कर चुके हैं जिसमें कैंची धाम मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सटल सेवा की सुविधा देने को लेकर टैक्सी चालकों और बस चालकों से वार्ता हो चुकी है। पहले की तरह इस साल भी भीमताल और भवाली से टैक्सी सेवा के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर तक भेजा जाएगा। भीमताल और भवाली में कुछ जगह पर अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। जिसके तहत हल्द्वानी और कालाढूंगी से चलने वाली सटल सेवा को रोक कर यात्रियों को आगे टैक्सी के माध्यम से भेजा जाएगा।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!