Kainchi dham shuttle service : कैंची धाम मे शटल सेवा शुरू, धाम से 15 किलोमीटर दूर पार्किंग में खड़े करने होंगे निजी वाहन, वाहनों के अत्यधिक बढ़ते दबाव पर किया जा सकेगा नियंत्रण… Kainchi dham shuttle service : उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करौरी महाराज के कैंची धाम मे वर्षभर पर्यटकों समेत तमाम श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। इतना ही नहीं बल्कि यहां पर तमाम श्रद्धालु व पर्यटक अपने निजी वाहन से बाबा नीम करौरी के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं जिससे इस मार्ग पर वाहनों का दबाव अत्यधिक बढ़ जाता है वही लगातार जाम की स्थिति का लोगों को सामना करना पड़ता है जिसकी समस्या का समाधान ढूंढते हुए पुलिस प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा के लिए शटल सेवा शुरू करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिसके चलते अब निजी वाहन चालकों को अपने वाहन धाम से बाहर 15 किलोमीटर दूर पार्किंग में पार्क करने होंगे जिससे यातायात के बढ़ते दबाव को कम किया जा सकेगा।
यह भी पढ़े :अब अपनी कार से कैंची धाम नहीं जा पाएंगे श्रृद्धालु, भवाली खैरना से शटल सेवा से होंगे रवाना
बता दें नैनीताल जिले के कैंची धाम क्षेत्र में लगातार वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की बीते दिनों इस क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस ने सभी पर्यटक भक्तों के वाहनों की सुगम यातायात व्यवस्था हेतु कैंची धाम में आने वाले वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल को चयनित किया। इसके साथ ही बीते 26 मार्च से पर्यटकों के लिए शटल सेवा लागू की जिसका प्लान तैयार किया गया है। जिसके तहत भीमताल मार्ग से कैंची धाम दर्शन के लिए आने वाले सभी पर्यटक वाहन इंडस्ट्रियल एरिया भीमताल पार्किंग स्थल में पार्क कर शटल सेवा से कैंची धाम दर्शन के लिए आएंगे। जबकि ज्योलिकोट भवाली मार्ग का उपयोग कर कैंची धाम के लिए आने वाले सभी पर्यटक अपने वाहन भवाली सेनेटोरियम के पास स्थित कैंची बाईपास में 1.5 किमी तक पार्किंग स्थल में पार्क कर शटल सेवा से कैंची दर्शन के लिए जाएंगे। जिस पर आईजी कुमाऊं ने जानकारी देते हुए बताया की शटल सेवा सामान्य दिनों में सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 तक लागू रहेगी जबकि वीकेंड और त्योहारी सीजन के दौरान सुबह 7:00 से रात 8:00 बजे तक यह सेवा प्रभावी रहेगी। वही वीकेंड और त्योहार सीजन के दौरान भारी वाहनों का आवागमन 8:00 बजे से रात 9:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। जबकि पहाड़ को जाने वाले अन्य सभी विशेष वाहन मार्ग का उपयोग कर सकते है।