Kanishka Gairola IIT JAM : कनिष्का गैरोला ने IIT JAM मे देशभर में पाई 690 वीं रैंक, बढ़ाया परिजनो का मान..
Kanishka Gairola tehri garhwal IIT JAM exam NIT Trichy selection: उत्तराखंड की होनहार बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में आए दिन नई-नई उपलब्धियां हासिल कर अपने परिजनों का मान बढ़ा रही है जिन पर सभी को गर्व महसूस होता है। यहां की काबिल बेटियां आज नेट जेआरएफ JAM जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उपलब्धि हासिल कर अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनती जा रही है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको मूल रूप से टिहरी जिले की कनिष्का गैरोला से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने IIT JAM परीक्षा उत्तीर्ण कर देशभर में 690 वीं रैंक हासिल की है।
यह भी पढ़े :बधाई: अल्मोड़ा के विजय चम्याल का IIT इंदौर में चयन, नवोदय विद्यालय से की है पढ़ाई
बता दें मूल रूप से टिहरी जिले के सेरा भारदार बड़ियारगढ़ गांव की रहने वाली व वर्तमान में राजस्थान के भिवाड़ी की निवासी कनिष्का गैरोला ने IIT JAM ( जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स में) देशभर में 690 वीं रैंक हासिल कर NIT Trichy मे MSC मैथमेटिक्स में दाखिला प्राप्त किया है। दरअसल कनिष्का की प्रारंभिक शिक्षा भिवाड़ी मॉडर्न पब्लिक स्कूल से हुई है जो पहले से ही कुशाग्र बुद्धि की छात्रा रही है जिन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा में 94% अंक हासिल किए थे वही इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉपर रहकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया था ।
कनिष्का अगस्त मे करेंगी कॉलेज ज्वाइन
कनिष्का ने बीएससी की शिक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी देशबंधु कॉलेज से प्राप्त की जहाँ उन्हे 8.5 CGP प्राप्त हुई जबकि कनिष्का MSC अब NIT से करेंगी । कनिष्का के पिता गणेश गैरोला भिवाडी मे एक कंपनी में मैनेजर की पोस्ट पर तैनात है जबकि कनिष्का की माता ममता गैरोला प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका के पद पर तैनात है। कनिष्का अगले महीने यानी अगस्त के पहले हफ्ते में कॉलेज ज्वाइन करने वाली है। कनिष्का की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं उनके परिजनो में खुशी का माहौल बरकरार है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।