Connect with us
kankhal haridwar son yashpal killed his father Bhagwan retired airforce jawan murder case uttarakhand latest news today
Image : social media ( Haridwar murder case news)

UTTARAKHAND NEWS

Haridwar news: हरिद्वार कलयुगी बेटे ने खत्म कर दी रिटायर्ड फौजी पिता की जिंदगी

Haridwar murder case news  : एयरफोर्स के रिटायर्ड जवान की गोली मारकर ह्त्या, इकलौता बेटा ही निकला कातिल, प्रॉपर्टी के लालच में अपने दोस्तों को दी सुपारी….

kankhal haridwar son yashpal killed his father Bhagwan retired airforce jawan murder case uttarakhand latest news today  : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है ,जहां पर एयर फोर्स के रिटायर्ड जवान की गोली मारकर हत्या की गई। इतना ही नहीं बल्कि रिटायर्ड जवान का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उनका ही इकलौता बेटा निकला जिसने प्रॉपर्टी के लालच में अपने पिता की हत्या करवाई। आरोपी बेटे को पुलिस प्रशासन ने हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़े :Haldwani news: हल्द्वानी में पत्नी से झगड़ा होने पर टेलर पति ने खत्म कर दी अपनी जिंदगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार के कनखल के जमालपुर कला निवासी 62 वर्षीय भगवान सिंह की बीते 29 नवंबर को किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। दरअसल भगवान सिंह एयरफोर्स के रिटायर्ड जवान थे ,जिनकी मौत की सूचना उनके बेटे यशपाल ने पुलिस प्रशासन को दी। इस दौरान यशपाल ने बताया कि उनसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने लिफ्ट ली थी और उसी व्यक्ति ने उनके पिता भगवान सिंह की गोली मारकर हत्या की जिसके बाद आरोपी फरार हो गया।

एयर फोर्स के जवान के इकलौते बेटे ने कर दिया कांड ,दोस्तों को दी अपने पिता की सुपारी ( haridwar news today)

पुलिस प्रशासन द्वारा भगवान सिंह की हत्या पर उनके बेटे यशपाल से लगातार पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह किसी दोस्त की शादी में जा रहे थे। हालांकि पुलिस यशपाल के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई। जिसके बाद से उनको यशपाल पर ही शक होने लगा क्योंकि उस दिन यशपाल के किसी दोस्त की शादी ही नहीं थी। यशपाल से जब कई घंटे तक पूछताछ की गई तो वह बार-बार अपना बयान बदलता रहा और मामले को गुमराह करता रहा। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो यशपाल ने अपना जुर्म कबूल किया और पुलिस को सच बताया। आरोपी ने बताया कि उसने ही दोस्त के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या की थी।

रिटायर्ड जवान भगवान सिंह के पास करोड़ों की थी प्रॉपर्टी बेटे ने करवा दी ह्त्या ( Retired soldier Bhagwan Singh haridwar news)

जांच पड़ताल में सामने आया कि रिटायर्ड जवान भगवान सिंह के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी थी और यशपाल भगवान सिंह का इकलौता बेटा है जो गलत संगत में पड़ चुका था। इसलिए भगवान सिंह और उनके बेटे यशपाल के बीच संबंध कुछ ठीक नहीं चल रहे थे। यशपाल किसी भी कीमत पर अपने पिता भगवान सिंह से प्रॉपर्टी लेना चाहता था लेकिन उसके पिता इस बात से सहमत नहीं थे। यहां तक की भगवान सिंह ने अपने बेटे यशपाल को संपत्ति से भी बेदखल करने की बात कही थी जिससे यशपाल और अधिक नाराज हो गया।

अपने पिता की सुपारी के लिए दोस्तों को दिये 30 लाख रुपये ( haridwar crime news)

यशपाल ने गुस्से में आकर अपने दोस्त ललित मोहन उर्फ राजन और शेखर निवासी सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार के साथ मिलकर अपने पिता भगवान सिंह की हत्या की योजना बनाई। पिता की हत्या के बदले यशपाल ने अपने दोनों दोस्तों को 30 लाख रुपए और एक स्कॉर्पियो कार देने का फैसला किया इसके बाद हत्या की साजिश रची। योजना के अनुसार तीनों ने तय किया कि यशपाल अपने पिता भगवान सिंह को रोशनाबाद झूठी शादी में लेकर जाने के बहाने रात में ज्वालापुर बहादराबाद नहर की पटरी पर लेकर आएगा। वहीं पर उसे राजन और शेखर जटवाला पुल से आगे बैराज के पास मिलेंगे। जहां पर यशपाल अपने दोस्तों राजन और शेखर को शादी में ले जाने के बहाने कार में बैठाएंगे। तभी वह भगवान सिंह की गोली मारकर हत्या कर देंगे। हत्या के पहले तीनों 29 नवंबर दोपहर को पटरी ज्वालापुर बहादराबाद पर रेकी करने के लिए गए थे।

यशपाल अपने पिता को ले गए झूठी शादी मे ( haridwar murder breaking news)

योजना के मुताबिक यशपाल ने अपने पिता भगवान सिंह को दोस्त की झूठी शादी में चलने के लिए तैयार किया। इसके बाद रात के करीब 8:00 बजे यशपाल अपने पिता भगवान को जटवाला पुल से आगे डैम पर लेकर पहुंचा जहां पहले से ही ललित मोहन और शेखर उनका इंतजार कर रहे थे। इस दौरान कार भगवान सिंह चला रहे थे लेकिन जैसे ही वह डैम पर पहुंचे तो उनके बेटे यशपाल ने खुद ड्राइव करने के लिए गाड़ी रूकवाई। इसके बाद यशपाल ड्राइविंग सीट पर आ गया तभी राजन भी कार के पास आया और यशपाल ने राजन को अपना दोस्त बताकर कार में बैठा लिया।

यशपाल के दोस्त राजन ने कनपटी पर दागी गोली ( haridwar crime news)

कार में बैठते ही राजन ने भगवान सिंह की कनपटी पर दो राउंड फायरिंग कि जिससे भगवान सिंह की मौत हो गई। इसके बाद राजन कार से उतर कर फरार हो गया। पुलिस प्रशासन की टीम ने भगवान सिंह की हत्या के मामले को 24 घण्टे के भीतर सुलझाते हुए उनके ही बेटे यशपाल समेत तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों के पास से तमंचा भी बरामद किया गया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!