Bageshwar family panchayat chunav: पति पत्नी ने लहराया पंचायत चुनाव में जीत का परचम, पत्नी बनी ग्राम प्रधान तो पति बना क्षेत्र पंचायत सदस्य..
Bageshwar kunjar rajani koranga family gram pradhan bdc member panchayat chunav kapkote: उत्तराखंड पंचायत चुनाव में युवाओं के साथ-साथ इस बार एक ही परिवार के कई लोगों ने प्रधान और क्षेत्र पंचायत के पद पर बाजी मारी है। ऐसी ही कुछ खबर आ रही है बागेश्वर जिले से जहां पर पति-पत्नी ने पंचायत चुनाव में अपनी जीत का परचम एक साथ पूरे गांव में लहराया है। पति-पत्नी की इस अनोखी जोड़ी में पति को क्षेत्र पंचायत का सदस्य चुना गया है तो वही पत्नी को ग्राम प्रधान के पद पर नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand panchayat election 2025 pardhan result live: पंचायत चुनाव प्रधान रिजल्ट लाइव
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के कपकोट ब्लॉक के बिचला दानपुर क्षेत्र के लाथी गांव की निवासी रजनी कोरंगा को ग्राम प्रधान चुना गया जबकि उनके पति कुंजर सिंह कोरंगा को क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर जीत मिली है । बताते चले कुंजर सिंह लगातार दूसरी बार इस सीट से विजई हुए हैं जिन पर जनता ने एक बार फिर से भरोसा जताया है। लाथी बीडीसी सीट से इस बार कुल चार उम्मीदवार चुनाव के मैदान में उतरे थे जिनमें कुंजर को 354 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी पुष्कर सिंह को 207 वोट मिले थे वही जोगा सिंह को 183 और केदार सिंह को 165 मत प्राप्त हुए जिसके तहत कुंजर को जीत हासिल हुई ।
रजनी बनी ग्राम प्रधान
ग्राम प्रधान के पद पर रजनी कोरंगा ने 195 मत हासिल किये जबकि दूसरे स्थान पर रही चंपा देवी को 138 वोट और किरन देवी को 78 वोट मिले जिसके कारण रजनी को भारी बहुमत से विजयी मिली। लोगों का कहना है कि रजनी का स्वभाव काफी मिलनसार और महिलाओं के हक की सोच रखने वाला है जिसके कारण उनकी जीत से महिलाओं में बेहद उत्साह का माहौल बना हुआ है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।