Kedarnath Doors Open 2025 : गंगोत्री, यमुनोत्री ,केदारनाथ धाम के खुले कपाट , चारधाम यात्रा का हुआ श्री गणेश, 4 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट….
Kedarnath Doors Open 2025 : उत्तराखंड में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चारधाम यात्रा का आगाज बीते 30 अप्रैल को विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही हो गया है जिसके चलते गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते ही दोनों मंदिर के प्रांगण मां गंगा और मां यमुना के जयकारों से गूंज उठा। इसी बीच आज 2 मई को रुद्रप्रयाग जिले में स्थित बाबा केदारनाथ धाम के कपाट पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सुबह 7:00 बजे तमाम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। वहीं चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट आगामी 4 मई की सुबह 6:00 खोले जाएंगे।
यह भी पढ़े :Kedarnath Door opening date 2025: बाबा केदार के कपाट खुलने की तिथि घोषित
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम के कपाट 10:30 बजे खोले गए इस दौरान हेलीकॉप्टर से गंगोत्री धाम मंदिर के ऊपर पुष्प वर्षा की गई वहीं तमाम श्रद्धालुओं ने मां गंगा के जयकारे लगाए। दरअसल इस दौरान कपाट खोलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मां गंगा के दर्शन के लिए गंगोत्री धाम पहुंचे जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा अर्चना की गई। वहीं दूसरी ओर अक्षय तृतीया के पावन अवसर व रोहिणी नक्षत्र में यमुनोत्री धाम के कपाट ठीक सुबह 11:55 पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खोले गए। बताते चले इससे पहले 8:20 पर मां यमुना की डोली शीतकालीन निवास स्थल खरसाली गांव से वाद्य यंत्रों के साथ रवाना हुई जहाँ पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम देखने को मिला । इसके साथ ही आज शुक्रवार को केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही बाबा केदार के भक्तों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला। बताते चलें केदारनाथ मंदिर को गुजरात और ऋषिकेश के फूल विक्रेताओं ने 108 कुंतल फूलों से भव्य तरीके से सजाया था । केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के दौरान 15000 से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम में मौजूद रहे। इस पूर्व ओंकारेश्वर मंदिर से जब बाबा केदार की डोली केदारनाथ के लिए रवाना हुई थी तो तभी से हजारों की संख्या में भक्त भी डोली के साथ चलते हुए केदारनाथ पहुंच गए थे।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।