Connect with us
Groom Family told fake story of SSB jawan cheated 2.77 lakhs and rape woman name of marriage crime news in khatima udham Singh Nagar Uttarakhand live
Image : सांकेतिक फोटो ( Khatima jawan marriage crime)

UTTARAKHAND NEWS

Khatima news: खटीमा फर्जी SSB जवान ने लगाया लाखों का चूना शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

Khatima jawan marriage crime  : एसएसबी का जवान बताकर युवक ने युवती से किया दुष्कर्म, 2.77 लाख रुपये का लगाया चूना..

Groom Family told fake story of SSB jawan cheated 2.77 lakhs and rape woman name of marriage crime news in khatima udham Singh Nagar Uttarakhand live  : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है ,जहां पर एक युवक ने खुद को एसएसबी मे एएसआई बताकर युवती के साथ ना सिर्फ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया बल्कि युवती से 2.77 लाख रुपये की ठगी भी की। पुलिस प्रशासन द्वारा इस पूरे प्रकरण में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है।

यह भी पढ़े :Ramnagar news: रामनगर में बड़ा गड़बड़झाला तहसीलदार के फर्जी साइन से बना डाले आय प्रमाण पत्र

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के खटीमा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस प्रशासन को तहरीर देते हुए बताया कि, दियूरी गांव का निवासी आकाश सिंह वर्ष 2021 में उसके माता-पिता के पास विवाह का प्रस्ताव लेकर आया था। इस दौरान युवती के परिजनों ने इस रिश्ते से मना कर दिया था। इसके बाद आकाश की माता विमला देवी और आकाश की छोटी बहन अंजलि ने युवती के परिजनो को बताया की आकाश एसएसबी मे एएसआई के पद पर कार्यरत है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने फेसबुक और मोबाइल में आकाश की एसएसबी की ड्रेस में डीआईजी से पुरस्कार लेते हुए फोटो दिखाकर उन्हें विश्वास दिलाया।

युवक ने खुद को बताया एसएसबी का जवान, युवती को दिया शादी का झांसा

इसके बाद आकाश का परिवार युवती के परिजनों पर दबाव बनाने लगा। जिसके बाद सितंबर 2022 में युवती के माता पिता ने आकाश से उसकी सगाई करा दी। युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि आकाश ने उससे अपनी बहन अंजलि और दोस्तों के मोबाइल नंबरों पर ऑनलाइन रुपए मंगाए। इसके बाद आरोपित ने नौकरी से सस्पेंड होने की बात कहते हुए खुद का खाता सीज होने की बात कही व जुर्माना जमा करने के लिए युवती से 3 लाख रुपए मांगे। जिस पर युवती ने आकाश को 2 .77 लाख दे दिए।

नैनीताल मे किया युवती के साथ दुष्कर्म, शादी से किया इनकार

दिसंबर 2023 को आकाश युवती को घूमाने नैनीताल ले गया जहां पर उसने एक होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और शादी की बात करने पर उसे टालने लगा। आरोपी पर शक होने के बाद जब युवती के परिजनों ने आकाश की वर्तमान तैनाती स्थल एसएसबी कैंप मेलाघाट जाकर पता किया व उसकी फोटो दिखाई तो पता चला कि आरोपी एसएसबी का जवान नहीं है। जिसकी खबर मिलते ही उनके होश उड़ गए। इतना ही नहीं बल्कि आरोपी युवक के मां ने युवती की हिस्से की जमीन अपने बेटे के नाम कराने पर ही शादी करने की बात कही। इस पूरे मामले में आरोपी युवक समेत तीन लोगो पर न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है जिसकी जाँच पड़ताल जारी है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!