Khushbu Dogra ARO Rudrapur : किसान की बेटी खुशबू डोगरा ने उत्तीर्ण की सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा, बढ़ाया परिजनों का मान… Khushbu Dogra ARO Rudrapur: उत्तराखंड की होनहार बेटियों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है क्योंकि यहां की बेटियां आज शिक्षा के क्षेत्र समेत अन्य विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर अपने परिजनों का मान बढ़ा रही हैं। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली उधम सिंह नगर जिले की खुशबू डोगरा से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा उत्तीर्ण की है ।
यह भी पढ़े :MP PSC Result 2023: गजब भाई बहन ने उत्तीर्ण की पीएससी परीक्षा बहन बनी डिप्टी कलेक्टर भाई बना जिला शिक्षा अधिकारी
बता दें उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के गूलरभोज के कोपा कृपाली गांव की निवासी खुशबू डोगरा ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा उत्तीर्ण कर उत्तराखंड सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर चयनित होने का मुकाम हासिल किया है । दरअसल खुशबू बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं जिनके पिता ओमप्रकाश डोगरा किसान है। खुशबू ने वर्ष 2021 में प्री एग्जाम पास किया और वर्ष 2023 में मेंस एग्जाम उत्तीर्ण किया और फरवरी 2025 में प्रायोगिक परीक्षा और कंप्यूटर तथा हिंदी और अंग्रेजी टंकण परीक्षा में सफलता प्राप्त की। खुशबू ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता उषा और दादी शीला देवी समेत समस्त गुरुजनों को दिया है। खुशबू की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।