Khyati Pandey Table Tennis :मूल रूप से अल्मोड़ा की निवासी महज 11 वर्षीय ख्याति पांडे ने टेबल टेनिस की अनुभवी खिलाड़ी को करारी शिकस्त देकर सभी को चौंकाया…….
Khyati Pandey Table Tennis उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज खेल के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखेरने का साहस भी रखती है। यहां की बेटियां क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल, बॉक्सिंग , निशानेबाजी, स्प्रिंट चैंपियनशिप ,टेबल टेनिस समेत एथलेटिक्स जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं जो अन्य बेटियों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करती हैं। आज हम आपको मूल रूप से अल्मोड़ा जिले की महज 11 वर्षीय ख्याति पांडे से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने टेबल टेनिस मुकाबले में खुद से बड़ी व अनुभवी खिलाडी को पराजित कर शानदार जीत हासिल की है।
यह भी पढ़िए:बधाई: हल्द्वानी के विवेक पांडे ने उत्तीर्ण की JEE मेन परीक्षा, बने उत्तराखण्ड टॉपर Mains Result
Kyati Pandey almora national games बता दें मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के पान गांव की रहने वाली व वर्तमान में हरियाणा के मानेसर की निवासी महज 11 वर्षीय ख्याति पांडे ने बीते सोमवार को देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित मल्टी पर्पस हाल मे आयोजित राष्ट्रीय खेलों के तहत महिला वर्ग के टेबल टेनिस मुकाबले में दिल्ली की अनुभवी खिलाड़ी रिद्धिमा कपूर को 11-8, 6-11, 9-11, 11-8, 11-9 से परास्त कर सभी को हैरान कर दिया। इतना ही नहीं बल्कि ऐसा कारनामा करने वाली ख्याति पांडे राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की पहली खिलाड़ी बन गई है। दरअसल ख्याति पांडे बताती है कि उन्होंने खुद से बड़ी व अनुभवी खिलाड़ी रिद्धिमा कपूर के साथ मैच में पॉइंट दर पॉइंट अपना आत्मविश्वास बढ़ाया। ख्याति ने बताया कि मैच से पहले वह केवल अच्छा खेलने पर ध्यान केंद्रित किए हुए थी जिसके कारण पहले सेट जीतने के बाद उन्होंने दो महत्वपूर्ण मौको पर गलती की मगर आखिर के दो सेट जीत लिए। बताते चले ख्याति पांडे अगले महीने अंडर 13 की स्पर्धा में हिस्सा लेते हुए नजर आने वाली है। आपको जानकारी देते चलें ख्याति अभी कक्षा पांचवी की छात्रा हैं जो मानेसर के बाल भारती पब्लिक स्कूल में पढ़ती है। ख्याति के पिता गणेश पांडे सीए है जबकि ख्याति की माता गृहणी है। ख्याति की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।