Kichha Accident News : किच्छा सड़क हादसे मे गई शिक्षिका की जिंदगी, परिजनों पर टूटा दुखो का पहाड़... Teacher Babita kichha accident News: उत्तराखंड में आए दिन दर्दनाक हादसे कहर बनकर टूट रहे जिसके कारण रोजाना प्रदेश मे मौत के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे है । दरअसल इन हादसो की वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तेज रफ्तार है जिसके कारण वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर होकर दुर्घटनाओं को न्योता देते हैं। ऐसी ही कुछ खबर उधम सिंह नगर जिले के किच्छा से सामने आ रही है जहां पर अपने भाई के अंतिम संस्कार में जा रही बहन की सड़क हादसे में जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से मृतका के परिजनों को गहरा सदमा लगा है।
।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के धनौडा गांव के निवासी विजेंद्र पटियाल पुत्र सुरेंद्र पटियाल अपनी पत्नी बबीता समेत अन्य लोगो के साथ स्कॉर्पियो कार मे सवार होकर बीते शुक्रवार को मुरादाबाद की ओर जा रहे थे। दरअसल बीते गुरुवार को हादसे में बबीता के भाई की जिंदगी चली गई थी जिसके चलते यह सभी लोग अंतिम संस्कार के लिए सुबह के 4:30 पिथौरागढ़ से निकले थे। इस दौरान कार बबीता के पति विजेंद्र चला रहे थे । तभी जैसे ही कार 9:30 बजे उधम सिंह नगर जिले के किच्छा पुलभट्टा के पास NH 74 सितारगंज रोड पर शंकर फॉर्म के पास पहुंची तो कार की तेज गति व मोड होने के कारण कार चालक के नियंत्रण से बाहर होकर सीधा नहर में जा गिरी । जिसके चलते कार में सवार सभी लोगों की चीख पुकार मच गई। यात्रियों की चीख पुकार सुनते ही आसपास के लोग तुरंत घायलों की मदद के लिए पहुंचे जबकि कुछ लोगों द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई।
शिक्षिका की गई जिंदगी
मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों की मदद से नहर में गिरे सभी लोगों को नहर से बाहर निकाला जिन्हे उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल भेजा गया जहां पर डॉक्टरों ने 32 वर्षीय बबीता को मृत घोषित कर दिया। हादसे के दौरान कार मे चौसाली वड्डा गांव के निवासी भुवन चंद्र पुत्र रामदत्त व चन्द्रकला तथा भिड के निवासी अशोक लाल शाह पुत्र रमेश शाह और मोहन पुत्र चंद्रमणि मौजूद थे जिनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार मृतका बबीता निजी स्कूल मे शिक्षिका के पद पर तैनात थी जिनकी मौत के बाद से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गई है।