Komal Tewari sub Lieutenant : नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनी ढालवाला ऋषिकेश की निवासी कोमल तिवारी, बढ़ाया परिजनों का मान…
Komal Tewari sub Lieutenant indian navy rishikesh tehri garhwal : उत्तराखंड की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है वह विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत, लगन व प्रतिभा के दम पर सफलता के नए-नए आयामों को छू रही हैं इसके साथ ही अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम भी रोशन कर रही हैं। प्रदेश की बहुत सारी बेटियां भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत है जो देश की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान तो दे ही रही है लेकिन इसके साथ ही समाज मे बदलाव लाकर अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनती जा रही है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो किसी विशिष्ट क्षेत्र में अपनी मेहनत के जरिए पहचान बना रही है। आज हम आपको टिहरी जिले की कोमल तिवारी से रूबरू करवाने वाले है जो भारतीय नौसेना मे सब लेफ्टिनेंट बनी है ।
यह भी पढ़े :Suraj Mehra Army Leftinent: उत्तराखण्ड के सूरज मेहरा बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पिता रह चुके हैं सूबेदार
बता दें टिहरी जिले की ढालवाला ऋषिकेश की निवासी व वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्योगिक एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार के रानीचौरी परिसर की पूर्व छात्रा कोमल तिवारी भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुई है । दरअसल कोमल ने वर्ष 2023 में बीएससी ऑनर्स वानिकी की पढ़ाई रानीचौरी परिसर से पूर्ण की थी । बताते चले कोमल राकेश तिवारी व उषा तिवारी की सुपुत्री है जिनके माता-पिता इंटर कॉलेज में शिक्षक के पद पर तैनात है जबकि कोमल का बड़ा भाई इंजीनियर है। कोमल की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है। विश्वविद्यालय के वानिकी महा विद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर टीएस मेहरा ने बताया की कोमल ने अपने अनुशासन परिश्रम और लक्ष्य के प्रति समर्पण चलते इस मुकाम को हासिल किया है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।