Connect with us
Deepak Rawat Champwat.jpg

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत ने चंपावत के कोरोना केयर यूनिट का किया निरीक्षण

Deepak Rawat Champawat: कुमाऊ मंडल के आयुक्त आईएएस दीपक रावत ने चंपावत जिला मुख्यालय पहुंचकर कोविड केंद्र में सभी मशीनों का निरीक्षण किया

हाल ही में कुमाऊं मंडल के आयुक्त का पद संभालने वाले आईएस‌ए दीपक रावत (Deepak Rawat )कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी संबंध में बीते दिनों जहां उन्होंने जिलाधिकारियों को कोरोना रोकथाम के लिए सख्त नियम लागू करने, कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को तेजी से बढ़ाने आदि के निर्देश दिए वहीं बीते शनिवार को उन्होंने चम्पावत (Champawat) जिला मुख्यालय पहुंचकर कोविड नियंत्रण केंद्र, कोविड केयर यूनिट और आपदा नियंत्रण केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी विनीत तोमर, एस‌एसपी देवेंद्र पींचा समेत कई आला अधिकारियों ने कुमाऊं आयुक्त का स्वागत किया। स्वागत समारोह के दौरान ही उन्होंने कोरोना संबंधी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने एवं दूसरों से भी करवाने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिए।Deepak rawat in CHAMPWAT
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: आईएस दीपक रावत बने कुमाऊं कमिश्नर, पिटकुल के एमडी पदभार से किया मुक्त

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत बीते शनिवार को चम्पावत जिला मुख्यालय के दौरे पर थे। यहां उन्होंने न सिर्फ जिला मुख्यालय में बनाए गए कोरोना नियंत्रण केंद्र कोरोना केयर यूनिट का निरीक्षण किया बल्कि पैथोलॉजी लैब, चाइल्ड केयर, वेंटिलेटर, आईसीयू यूनिट आदि कक्षों में जाकर वहां रखी मशीनों एवं उपकरणों के साथ ही सभी व्यवस्थाओं की बारिकी से जांच की। इस दौरान उन्होंने दवा सेंटर का भी निरीक्षण किया। इतना ही नहीं कुमाऊं आयुक्त ने जिलाधिकारी के साथ ही अस्पताल प्रबंधन को ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट के अतिरिक्त कोविड में प्रयुक्त होने वाले सभी उपकरणों आदि की सभी व्यवस्थाओं को शीघ्रतिशीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक सुविधाएं एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाए ताकि कोरोना की तीसरी लहर की चुनौतियों से निपटा जा सके।
यह भी पढ़ें- ब्रेकिंग: उत्तराखंड शासन ने IAS दीपक रावत को पिटकुल के साथ दे दी एक और नई जिम्मेदारी

देवभूमि दर्शन के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!