Haridwar job fraud news : सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवक को लगाया 5.50 लाख रुपये का चूना..
laksar haridwar govt job fraud scam youth cheated rs 5.5 lakh latest update Uttarakhand live news today : उत्तराखंड में नौकरी दिलाने के नाम पर लगातार युवाओं के साथ धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे धोखाधड़ी के मामले प्रदेश में कोई एक दो नहीं बल्कि कई सारे मामले है लेकिन बावजूद इसके लोग ठगों के झांसे मे आकर अपने पैसे गंवा रहे हैं। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला हरिद्वार जिले से सामने आ रहा है, जहां पर एक युवक को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगो ने साढे 5 लाख रुपए की ठगी की है।
यह भी पढ़े :Almora Cyber Crime: अल्मोड़ा में SBI एप डाउनलोड करना पड़ा भारी लगा 4.5 लाख का चूना
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के लक्सर के सहेदवपुर शहवाजपुर के निवासी शिवम कुमार पुत्र सुरेंद्र शर्मा ने पुलिस प्रशासन को तहरीर दी है। जिसमे उसने बताया कि वर्ष 2022 में उसकी जान पहचान ऋषभ तिवारी पुत्र बिजेंद्रनाथ तिवारी निवासी हरिलोक कॉलोनी ज्वालापुर से हुई थी। इस दौरान ऋषभ ने उसे बताया कि उसका साथी देवेश निवासी भरतपुर राजस्थान सरकारी नौकरी लगवाता है। जिसके तहत उसने शिवम की मुलाकात अपने दोस्त देवेश से करवाई।
शिवम से हडपी साढ़े पांच लाख रुपये की रकम
इतना ही नहीं बल्कि शिवम ने बताया कि इन दोनों ने मिलकर अपने साथी पुनीत कुमार और राजीव कुमार अटेरना ,सरधना, मेरठ उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर नौकरी दिलाने के नाम पर उससे अलग-अलग तिथियों मे कुल 4,25,000 रुपये हड़पे। इसके बाद फर्जी जॉइनिंग लेटर और आईडी कार्ड देकर 1,25,000 रुपए भी नगद वसूल किये। शिवम जब उनके बताए गए सरकारी विभाग में जॉइनिंग करने पहुंचा तो उसे पता चला कि लेटर और आईडी कार्ड दोनों फर्जी है। जब शिवम ने अपने पैसे आरोपियों से मांगे तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित शिवम ने ली न्यायालय की शरण, चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, जांच पड़ताल शुरू
इस पूरी घटना के संबंध में शिवम ने पथरी थाने मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार से शिकायत भी की थी लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण शिवम को न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। न्यायालय के आदेश पर पथरी थाने मे 4 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।