Connect with us
Uttarakhand news: Lakshmi Mehta chakarpur Khatima will become popatlal bridegroom Tarak Mehta ooltah chashma

उत्तराखण्ड

खटीमा की लक्ष्मी मेहता नजर आएंगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बनेंगी पोपटलाल की दुल्हनिया

Laxmi Mehta Tarak Mehta :खटीमा की लक्ष्मी मेहता दिखेंगी सुप्रसिद्ध हास्य धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में

Laxmi Mehta Tarak Mehta राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अक्सर हम आपको राज्य की इन होनहार बेटियों की अभूतपूर्व सफलताओं से रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही प्रतिभावान बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो छोटे पर्दे के सुप्रसिद्ध हास्य धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नजर आने जा रही है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा तहसील क्षेत्र के चकरपुर की रहने वाली लक्ष्मी मेहता की, जो इस सुप्रसिद्ध हास्य धारावाहिक में पत्रकार पोपटलाल की दुल्हनिया बनने जा रही है। अगर आप इस धारावाहिक को देखते होंगे तो आप पत्रकार पोपटलाल और उनकी सबसे बड़ी समस्या से भी परिचित ही होंगे। अब पोपटलाल की यह समस्या खत्म होने जा रही है।

यह भी पढ़िए:बधाई: पिथौरागढ़ की सोनू खनका को फ्रांस में मिला ईस्ट मीट वेस्ट अवार्ड, बढ़ाया देश प्रदेश का मान

आखिरकार लंबी मशक्कत और दुनियाभर में खोजबीन के बाद पोपट लाल को रिश्ता मिल ही गया और मधुबाला के रूप में खटीमा की लक्ष्मी मेहता उनसे शादी करने जा रही है। उम्मीद की जा रही है इस रिश्ते के होने के बाद इस धारावाहिक के अगले एपिसोडों में दर्शकों को अलग ही अंदाज की कहानियां देखने को मिलेंगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा तहसील क्षेत्र के चकरपुर की रहने वाली लक्ष्मी मेहता, टेलीविजन इतिहास के सबसे ज्यादा एपिसोड वाले सुप्रसिद्ध हास्य धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मधुबाला का किरदार निभाने जा रही है। बता दें कि एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली लक्ष्मी के पिता देव सिंह मेहता जहां भारतीय सेना में कार्यरत हैं वहीं उनकी मां चंद्रकला मेहता एक कुशल गृहिणी हैं। बताते चलें कि बचपन से ही बहुमुखी प्रतिभा की धनी रही लक्ष्मी ने इंजीनियरिंग करने के उपरांत एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया और अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने चार वर्ष पहले मुंबई की ओर रूख किया।

Laxmi Mehta khatima uttarakhand अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने कुछ कुछ म्यूजिक वीडियोज में अभिनय किया।इसके बाद उन्होंने स्टार भारत के ‘अलबेला’ धारावाहिक में भी काम किया। कुछ वर्षों तक कड़े संघर्षों के बाद जैसे ही उन्होंने दंगल टीवी के शो ‘पूर्णिमा’ में लवली नामक ननद का किरदार निभाया, तो अपने शानदार अभिनय से उन्होंने लाखों दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया। इसी धारावाहिक से उन्होंने छोटे पर्दे के बड़े बड़े कलाकारों के बीच अपनी जगह बनानी शुरू की। शो में उनके शानदार अभिनय को देखते हुए ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीम ने भी उन्हें पोपटलाल की दुल्हनिया के रूप में बतौर मधुबाला साइन कर लिया। उनकी इस सफलता से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!